लाइव अपडेट
पटना के महावीर मंदिर में जलाये जायेंगे 108 दिये
लाॅकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी अपील के मुताबिक पांच अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे पटना महावीर मंदिर में भी शुद्ध घी के 108 दीये जलाये जायेंगे. इस बात की जानकारी न्यास समिति के सचिव कुणाल किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में जो पीएम मोदी द्वारा दीये जलाने की बात कही गयी. उनकी बातों का पालन करते हुए मंदिर में भी पंडितों द्वारा 108 दीया जलाया जायेगा.
पटना में बिक रहे हैं मिट्टी के दीपक
Bihar: Earthen lamps being sold in Patna, in the view of PM Modi's call to light diyas and candles at 9pm today, to unite citizens in the fight against COVID19 pic.twitter.com/waooYVFP1m
— ANI (@ANI) April 5, 2020
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों की एकजुटता दर्शाने के लिए आज रात 9 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील पर दीया और मोमबत्तियां जलाने के मद्देनजर पटना में मिट्टी के दीपक बेचे जा रहे हैं.
दुनियाभर में कोरोना से 64 हजार से ज्यादा जाने गयी
कोरोना से दुनियाभर में कोरोना से अब तक 64,600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इस महामारी से इटली, फ्रांस, स्पेन और अमरीका में मौतों का सिलसिला जारी रहा. भारत में अब तक 3000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 75 की मौत हो चुकी है.
पटना हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कोरोना वायरस की चपेट में
पटना हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जांच के बाद उन्हें शुक्रवार को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के आइसीयू में भर्ती किया गया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका इलाज किया जा रहा है. पूर्व न्यायाधीश दिल्ली एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर कोरोना का मुकाबला कर रहे है.
पटना में 254 वाहन चालकों पर 2.5 लाख का जुर्माना
देशव्यापी लॉकडाउन के 11वें दिन शनिवार को बेवजह सड़क पर आने जाने वाले 254 वाहन चालकों पर 2.5 लाख का जुर्माना लगाया गया. ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस बल के सिपाहियों और अधिकारियों ने इस दौरान सड़क पर आने जाने का वाजिब वजह नहीं बताने वाले वाहन चालकों को सरकारी आदेश के उल्लंघन के जुर्म में न्यूनतम जुर्माना 500 रुपये का किया.
आइओसी अब घर पहुंचायेगा सैनिटाइज्ड सिलिंडर
लॉकडाउन में लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के साथ ही वस्तुओं के आदान-प्रदान में भी काफी सतर्कता बरत रहे हैं. एलपीजी सिलिंडर भी इससे अछूते नहीं हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने अपने ग्राहकों तक सैनिटाइज्ड सिलिंडर पहुंचाना शुरू किया है. इस बात की जानकारी आइओसी (बिहार-झारखंड) के कार्य कारी निदेशक विभाष कुमार ने शनिवार को दी. कंपनी ने बॉटलिंग प्लांटों में विशेष व्यवस्था की है. कोरोना वायरस का प्रभाव रोकने के लिए आरा, मुजफ्फरपुर और बांका बॉटलिंग प्लांटों पर विशेष व्यवस्था कर सिलिंडरों का सैनिटाइजेशन करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इसके तहत बॉटलिंग प्लांटों में सिलिंडरों का चार स्तर पर सैनिटाइज किया जा रहा है. कुमार ने बताया कि
एम्स पटना में 31 लोगों की हुई फ्लू जांच में, 5 संदिग्ध