लाइव अपडेट
बिहार राज्य में आठ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजाें की संख्या डबल
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही रही है. इसी के साथ प्रदेश में कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में मंगलवार तक कंटेनमेंट जोन की संख्या 198 तक पहुंच गयी है. इस जोन के दायरे में 1764 टोला या वार्ड है और सात लाख 35 हजार घर हैं. आकड़ें बताते है कि बिहार राज्य में आठ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजाें की संख्या डबल हो जा रही है.
समस्तीपुर के कोरेंटिन सेंटर में जमकर लगे ठुमके
बिहार के समस्तीपुर में कोरेंटिन सेंटर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल विभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज देसरी कर्रख स्थित कोरंटिन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदुरों ने सोमवार को भोजपुरी गीतों पर झूमे और जमकर ठुमके लगाये. इस कार्यक्रम को लेकर मध्य विद्यालय कर्रख परिसर में स्टेज व लाईट की व्यवस्था के साथ-साथ बाहर से सजिंदा व नर्तक भी बुलाये गये थे. बताया जाता है कि कोरेंटिन सेंटर में रह रहे मजदुरों ने मुखिया पति से सेंटर पर मनोरंजन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. इसी बीच एक वार्ड सदस्य ने उत्साह में वह सबकुछ व्यवस्था कर डाली जिसने लॉकडॉउन 4 की धज्जियां उड़ा दी. आसपास के लोंगों ने भी नाच का जमकर लुफ्त उठाया.
पटना के जिलाधिकारी का निर्देश
बिहार सरकार के गृह विभाग के आदेश के आलोक में पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कंटेनमेंट जोन और रेड जोन से बाहर सभी प्रकार की उपभोक्ता वस्तुओं (कपड़ा की दुकान एवं रेडीमेड वस्त्र की दुकान सहित) की दुकानों को भीड़ कम करने के दृष्टिकोण से नियंत्रित ढंग से सप्ताह के अलग-अलग दिन अथवा अलग-अलग समय पर खोलने के संबंध में निर्देश जारी किया है.
मधेपुरा के कोरेंटिन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा
बिहार में मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न कोरेंटिन सेंटर में भोजन नहीं मिलने को लेकर प्रवासी मजदूरों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर आज दिन के 2:00 बजे कोरेंटिन सेंटरों से बाहर निकल गये और सड़क को जाम कर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया.
कुल 50,563 टेस्ट ट्युब सैम्पल की हुई जांच
बिहार स्वास्थ विभाग के अनुसार आज शाम 6:30 तक कुल 50,563 टेस्ट ट्युब सैम्पल की जांच हुई है.वहीं अभी तक कुल 534 मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें अभी तक 1495 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.
Tweet
ताजे मामलों में 11 बेगूसराय के
बिहार में कारोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.आज सुबह 19 संक्रमितों के मिलने के बाद 53 और लोग पॉजिटिव पाए गए है. इन 53 ताजे मामलों में 11 बेगूसराय के मामले हैं.
ताजे मामलों में 30 जहानाबाद के
बिहार में कारोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.आज सुबह 19 संक्रमितों के मिलने के बाद 53 और लोग पॉजिटिव पाए गए है. इन 53 ताजे मामलों में 30 जहानाबाद के मामले हैं.
'घर वापसी' के लिए हैदराबाद से साइकिल पर शुरू किया सफर, 17 दिन में पहुंचा बिहार
53 और मिले पॉजिटिव , संक्रमितों की संख्या हुई 1495
बिहार में कारोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.आज सुबह 19 संक्रमितों के मिलने के बाद 53 और लोग पॉजिटिव पाए गए है.इस तरह संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1495 हो गई है.
Tweet
भागलपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे छिप कर, पैदल, रेल ट्रैक और ट्रकों के जरिये आवाजाही ना करें.
जांच की क्षमता बढ़ाने के निर्देश
बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जांच की क्षमता बढ़ा प्रतिदिन 10 हजार की जाए एवं आवश्यक उपकरण एवं संसाधन तुरंत इंतजाम करें।
Tweet
प्रवासियों के लौटने के कारण बिहार में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी
प्रवासियों के लौटने के कारण बिहार में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 11800 प्रवासियों के कोरोना संक्रमण की जांच की गयी है और इनमें 651 मामले ही कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. सबसे अधिक महाराष्ट्र से प्रवासी बिहार आये हैं. यहां से आये अब तक 2034 में 141 संक्रमित हैं, जबकि दिल्ली से आये 1362 प्रवासियों में से 218 संक्रमित हैं, जो 26 प्रतिशत है और अन्य जगहों से अधिक है. इसके अलावा गुजरात से 2609 लोग आ चुके हैं. यहां से आये 139 लोग कोराना संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल से 373 में से 33, हरियाणा से आये 630 में से 39, मध्य प्रदेश से आये 138 में से पांच, तमिलनाडु से आये 114 में से दो, झारखंड से आये 133 में से तीन संक्रमित है, जबकि 1011 प्रवासी ऐसे है जिनके राज्य की जानकारी नहीं है. इनमें 23 लोग संक्रमित हैं.
वैशाली जिला में कोरेंटाइन अवधि करने वालों को दिया गया नीम का पौधा
वैशाली जिला में कोरेंटाइन अवधि के14 दिन पूर्ण होने पर चक व्यास हाई स्कूल से 3 लोगों को उनके घर एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया. विदाई समारोह में गुलाब का फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही सबों को 1-1 नीम का पौधा भी प्रदान किया गया.
बिहार ने की प्रतिदिन 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अनुमति देने की प्रतिबद्धता
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने का लिए लॉकडाउन को बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया गया है. इस बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूर अपने घर वापस हो रहे हैं. राज्य में लौटने वाले प्रवासियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मामलों में वृद्धि हो रही है. इस बीच रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार ने प्रतिदिन 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अनुमति देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है. रेलवे के द्वारा एक मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के बाद बिहार में तीन लाख से अधिक प्रवासी वापस आ चुके हैं.
भागलपुर में फिर से कोरोना जांच कार्य शुरु
बिहार में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.वहीं 3 मई को प्रदेश का सातवां जांच लैब भागलपुर में खोला गया था वहां कार्टेज के अभाव में जांच को फिलहाल रोक दिया गया था.ताजा जानकारी के अनुसार कार्टेज उपलब्ध होने के बाद यहां फिर से जांच कार्य शुरु कर दिया गया है.
बिहार में 517 मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 517 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. इस बात की जानकारी बिहार के स्वाथ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी
भारत में कोरोना मामलों के दर में बढ़ोतरी
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की दर प्रति व्यक्ति बढ़ गयी है. देश में एक लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के 7.1 मामले हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा प्रति एक लाख पर 60 पीड़ितों का है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 3029 हो गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गयी है.
बिहार में 19 और मिले कोरोना मरीज
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को 19 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या अब 1442 हो गई है. मंगलवार को राज्य के 10 जिलों से 19 मरीज मिले हैं. आज मिलने वाले मरीजों में पटना, कैमूर , बक्सर, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, नवादा, मधेपुरा जिले शामिल हैं. इसकी जानकारी बिहार के स्वाथ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.
बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत, कई घायल
देश में मरीजों की संख्या 1 लाख के पार
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में 4970 केस सामने आये हैं, जबकि मरने वालों की संख्या अब 3168 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 39 हजार से अधिक लोगों ने इस वायरस को मात दे दिया है.
बिहार पर भी चक्रवाती तूफान अम्फन का असर, तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान, अहम हैं अगले 72 घंटे