24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Bihar Update : बिहार में सोमवार को मिले 11 नये मरीज, कुल संख्या बढ़कर 528 हुई

बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. सोमवार को ताजा जानकारी मिलने तक 2 और नए मरीजों के साथ आंकड़ा 528 पहुंच गया है. आज ताजा जानकारी तक कुल 11 मामले पाए जा चुके हैं. कल रविवार को भी राज्य में 36 नये कोरोना मरीज मिले थे. वहीं, शिवहर जिला कोरोना संक्रमित होनेवाला राज्य का 31वां जिला बन गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को 12 जिलों में कोरोना के नये पॉजिटिव पाये गये हैं. राज्य के पांच जिले रेड जोन में हैं. बाकी सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं. बिहार में एक भी ग्रीन जोन नहीं है.

लाइव अपडेट

अंतिम दो मामले कैमूर के 

आज सोमवार के दिन भी बिहार में कोरोना संक्रमितों के मामले दहाई के अंक को छू गया है.ताजा जानकारी मिलने तक बिहार में आज कुल 11 मामले पाए गए है. आज के ताजे 2 नए मामले कैमूर जिला के पाए गए हैं. वहीं मधुबनी के आज सबसे अधिक मामले सामने आए.मधुबनी के आज कुल 5 पॉजिटिव मरीज मिले.

बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Lockdown 3 in Bihar : श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान, फिर भी प्रवासियों का जैसे-तैसे घर लौटने का सिलसिला जारी, जानें...वजह

कोरोना संक्रमितों के मामलों ने दहाई का अंक छूआ

आज सोमवार के दिन भी बिहार में कोरोना संक्रमितों के मामले दहाई के अंक को छू गया है.ताजा जानकारी मिलने तक बिहार में आज कुल 11 मामले पाए गए है.

Shramik Special Train : साउथ इंडिया से करीब 2300 बिहारी मजदूरों को लेकर दानापुर स्टेशन पहुंची दो स्पेशल ट्रेनें, कोई भूखा तो किसी ने...

अभी-अभी 2 और नए मामलों की हुई पुष्टि

बिहार में ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना का 2 और नए मामले पाए जाने की पुष्टि हुई है. आज ताजा जानकारी मिलने तक 2 और नए मरीजों के साथ आंकड़ा 528 पहुंच गया है.

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Update : मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर कवायद शुरु, कॉपियों के मूल्यांकन पर दो दिनों में बड़ा फैसला

साेमवार को अभी तक कोरोना के  कुल 9 मामले

बिहार में अभी तक की ताजा जानकारी मिलने तक शाम 6;30 बजे तक कोरोना संक्रमण के कुल 9 मामले पाए गए है.इन नए मरीजों के साथ बिहार का आंकड़ा 526 पर पहुंच गया है

बिहार में आज का अंतिम ताजा मामला समस्तीपुर का मिला है.वहीं आज सबसे अधिक मामले मधुबनी के पाए गए हैं. आज 5 पॉजिटिव मरीज मधुबनी जिला के पाए गए हैं.

Coronavirus Lockdown Bihar Update : स्कूल बंद रहने के बावजूद 'मिड डे मील' की 378 करोड़ राशि बच्चों के खाते में भेजी गयी : सुशील मोदी

बिहार में कोरेना का अभी-अभी 1 और नया मामला

बिहार में ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना का 1 और नया मामला पाए जाने की पुष्टि हुई है. आज ताजा जानकारी मिलने तक 1 और नए मरीज के साथ आंकड़ा 526 पहुंच गया है.

Relaxation in Red/Orange Zones in Bihar: Lockdown के तीसरे फेज में बिहार में और सख्‍ती, ...जानें क्या खुला रहेगा, क्या बंद?

ताजे दोनों मामले बेगुसराय से

बिहार में ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना के 2 नए मामले पाए जाने की पुष्टि हुई है. दोनो मामले बेगुसराय के हैं.

बिहार में कोरेना के आज 2 और नए मामले

बिहार में ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना के 2 नए मामले पाए जाने की पुष्टि अभी थोड़ी देर पहले हुई है. इससे पहले आज 6 लए मामले पाए गए थे. आज ताजा जानकारी मिलने तक 2 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 525 पहुंच गया है.

आज  के नए मामलों में 5 मधुबनी के 

बिहार में कोरोना के 6 नए मामले आज सोमवार को पाए गए हैं जिसमें 5 पॉजिटिव मरीज मधुबनी जिला के हैं वहीं 1 मरीज पश्चिमी चंपारण के निवासी हैं.

बिहार में कोरेना के 6 नए मामले आज

बिहार में कोरोना के 6 नए मामले सोमवार को पाए गए हैं. आज ताजा जानकारी मिलने तक 6 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 523 पहुंच गया है.कल रविवार को भी राज्य में 36 नये कोरोना मरीज मिले थे.

भागलपुर में जांच शुरू होने के पहले दिन ही 6 पॉजिटिव

JLNMCH भागलपुर में COVID-19 का जांच लैब 3 मई से शुरू किया गया.यह सूबे का सातवां लैब है जहां कोरोना संक्रमण की जांच होती है.भागलपुर लैब में जांच शुरू होने के पहले दिन ही रविवार को 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

बिहार में कोरोना के निशाने पर पुरुष

बिहार में कोरोना वायरस महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर अधिक हमला बोल रहा है. पटना सहित पूरे बिहार के आंकड़ों की तस्वीर कुछ ऐसी ही बयां कर रही हैं. बिहार में अब तक 502 लोग कोरोना की जद में आ चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा करीब 338 पुरुष, जबकि मात्र 164 महिलाएं हैं.

बिहार में हुए 29 हजार से ज्यादा टेस्ट 

बिहार में अब तक 29254 हजार कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं. रविवार को 1423 टेस्ट किये गये, वहीं रविवार को ही राज्य में 36 कोरोना मरीज मिले. बिहार में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 517 हो गयी है. इस बात की जानकारी राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने दी.

11 लाख से अधिक टेस्ट

इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने बताया कि भारत में 11 लाख से अधिक टेस्ट हो चुका है, जिसमे 42 से अधिक लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. आईसीएमआर ने बताया कि इस वायरस से अब तक 1373 लोगों की जान जा चुकी है

पटना के दो बड़े होटलों को बनाया गया अस्पताल 

पटना के कोरोना मरीजों को इन दिनों शानदार होटलों में रखा जा रहा है. उन्हें वीवीआइपी सुविधाएं मिल रही है. सरकार से मिल रही इन बेहतरीन सुविधाओं को पाकर कोरोना मरीज खुश है. पटना में मरीजों को होटलों में रखने का यह प्रयोग देश भर के लिए एक मिसाल बन गया है. शहर के दो बड़े होटलों में रखकर उनका इलाज हो रहा है. बेली रोड राजाबाजार स्थित होटल एवीआर व इन्कम टैक्स गोलंबर के पास स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक को करीब एक सप्ताह पहले इसके लिए अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है.

तेजस्वी यादव ने किया बड़ा एलान

दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहारी मजदूरों को गृह राज्य लाने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह बिहारी मजदूरों को लाने के लिए 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार हैं. तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी शुरुआती तौर बिहार सरकार को अपनी तरफ से 50 ट्रेन देने को तैयार है. सरकार पांच दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें. पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफर करेगी.

भारत में बीते 24 घंटे में 2553 नए मामले सामने आए

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के मामले बढ़कर 42533 हो गए हैं. अब तक 1373 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात यह है कि 11707 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में 2553 नये मामले सामने आए जबकि इसी दौरान 72 मौतें हुई हैं.

केरल से बिहार आयेंगे 2 हजार मजदूर 

बिहार से बाहर फंसे स्टूडेंट्स, श्रमिकों और टूरिस्टों को विशेष ट्रेन से बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने के बाद उनको परिवहन विभाग बस से घर तक पहुंचायेगा. सोमवार को केरल (एर्नाकुलम) और तिरुर स्पेशल ट्रेन से बिहार के करीब 2310 श्रमिक दानापुर स्टेशन पहुंचेगें. दानापुर स्टेशन पर उतरने पर सभी लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद विशेष बस से विभिन्न जिलों में भेजा जायेगा. इसके लिये हर जिलों के लिए अलग अलग बस की व्यवस्था की गयी है.

60 पार के मरीज सिर्फ 19 फीसदी

चीन और इटली से आने वाली रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस से प्रभावित होने वालों में सबसे ज्यादा संख्या वृद्ध लोगों की है. लेकिन बिहार में कुल मामलों में 60 साल या इससे ज्यादा की उम्र वाले मरीजों संख्या सिर्फ 19 फीसदी है. हालांकि इसकी तुलना में युवओं में सबसे अधिक कोरोना वायरस मिल रहे हैं.

नालंदा मेडिकल कॉलेज से अब तक 79 मरीज हुए ठीक

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित छह महिला मरीजों को रविवार को छुट्टी दी गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि पटना, मधेपुरा, वैशाली, मुंगेर, बक्सर, सीतामढ़ी जिलों के मरीज हैं. इन लोगों को कोरोना संक्रमित होने के बाद 26 अप्रैल को भर्ती किया गया था.

लॉकडाउन में कोई रियायत नहीं

बिहार में लॉकडाउन के तीसरे चरण में कोई रियायत नहीं मिलने जा रही है. राज्य के पांच जिले रेड जोन में हैं. बाकी सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं. यहां ग्रीन जोन नहीं है. रविवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ कर दिया कि किसी भी जिले में कोई छूट नहीं है. अभी अतिरिक्‍त सतर्कता की जरूरत है. कोई भी इस गलतफहमी में नहीं रहे कि लॉकडाउन में छूट दे दी गयी है

मुंगेर में मरीजों की संख्या 100 के पार 

मुंगेर में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को जिले में कुल 7 नए पॉजिटिव केस पाए गए. इस तरह से अब जिले भर में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 102 तक पहुंच चुकी है. इसके साथ मुंगेर राज्य का पहला जिला हो गया है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी है.

बिहार में संक्रमितों की संख्या हुई 517

राज्य में 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. रविवार को भी राज्य में 36 नये कोरोना मरीज मिले.इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 517 हो गयी है.वहीं, शिवहर जिला कोरोना संक्रमित होनेवाला राज्य का 31वां जिला बन गया है. इसके अलावा भागलपुर में छह, पश्चिमी चंपारण व औरंगाबाद में पांच-पांच, पूर्वी चंपारण में चार, बक्सर में तीन और अरवल, कैमूर, शिवहर, कटिहार, सारण व सीवान में एक-एक मरीज मिले हैं.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel