लाइव अपडेट
अंतिम दो मामले कैमूर के
आज सोमवार के दिन भी बिहार में कोरोना संक्रमितों के मामले दहाई के अंक को छू गया है.ताजा जानकारी मिलने तक बिहार में आज कुल 11 मामले पाए गए है. आज के ताजे 2 नए मामले कैमूर जिला के पाए गए हैं. वहीं मधुबनी के आज सबसे अधिक मामले सामने आए.मधुबनी के आज कुल 5 पॉजिटिव मरीज मिले.
बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Lockdown 3 in Bihar : श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान, फिर भी प्रवासियों का जैसे-तैसे घर लौटने का सिलसिला जारी, जानें...वजह
कोरोना संक्रमितों के मामलों ने दहाई का अंक छूआ
आज सोमवार के दिन भी बिहार में कोरोना संक्रमितों के मामले दहाई के अंक को छू गया है.ताजा जानकारी मिलने तक बिहार में आज कुल 11 मामले पाए गए है.
Shramik Special Train : साउथ इंडिया से करीब 2300 बिहारी मजदूरों को लेकर दानापुर स्टेशन पहुंची दो स्पेशल ट्रेनें, कोई भूखा तो किसी ने...
अभी-अभी 2 और नए मामलों की हुई पुष्टि
बिहार में ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना का 2 और नए मामले पाए जाने की पुष्टि हुई है. आज ताजा जानकारी मिलने तक 2 और नए मरीजों के साथ आंकड़ा 528 पहुंच गया है.
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Update : मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर कवायद शुरु, कॉपियों के मूल्यांकन पर दो दिनों में बड़ा फैसला
साेमवार को अभी तक कोरोना के कुल 9 मामले
बिहार में अभी तक की ताजा जानकारी मिलने तक शाम 6;30 बजे तक कोरोना संक्रमण के कुल 9 मामले पाए गए है.इन नए मरीजों के साथ बिहार का आंकड़ा 526 पर पहुंच गया है
बिहार में आज का अंतिम ताजा मामला समस्तीपुर का मिला है.वहीं आज सबसे अधिक मामले मधुबनी के पाए गए हैं. आज 5 पॉजिटिव मरीज मधुबनी जिला के पाए गए हैं.
Coronavirus Lockdown Bihar Update : स्कूल बंद रहने के बावजूद 'मिड डे मील' की 378 करोड़ राशि बच्चों के खाते में भेजी गयी : सुशील मोदी
बिहार में कोरेना का अभी-अभी 1 और नया मामला
बिहार में ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना का 1 और नया मामला पाए जाने की पुष्टि हुई है. आज ताजा जानकारी मिलने तक 1 और नए मरीज के साथ आंकड़ा 526 पहुंच गया है.
Relaxation in Red/Orange Zones in Bihar: Lockdown के तीसरे फेज में बिहार में और सख्ती, ...जानें क्या खुला रहेगा, क्या बंद?
ताजे दोनों मामले बेगुसराय से
बिहार में ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना के 2 नए मामले पाए जाने की पुष्टि हुई है. दोनो मामले बेगुसराय के हैं.
बिहार में कोरेना के आज 2 और नए मामले
बिहार में ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना के 2 नए मामले पाए जाने की पुष्टि अभी थोड़ी देर पहले हुई है. इससे पहले आज 6 लए मामले पाए गए थे. आज ताजा जानकारी मिलने तक 2 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 525 पहुंच गया है.
आज के नए मामलों में 5 मधुबनी के
बिहार में कोरोना के 6 नए मामले आज सोमवार को पाए गए हैं जिसमें 5 पॉजिटिव मरीज मधुबनी जिला के हैं वहीं 1 मरीज पश्चिमी चंपारण के निवासी हैं.
Tweet