लाइव अपडेट
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 549 हुई
बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल पांच संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 549 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास में दो और औरंगाबाद, जहानाबाद, किशनगंज, भागलपुर और शिवहर जिले में कोविड-19 संक्रमण के एक-एक मामले की पुष्टि हुई है. बिहार के अब तक 32 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं.
बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
रोहतास में 70 साल के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत
बिहार के रोहतास में कोरोना से संक्रमित 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, मृतक पहले से ही श्वास रोग से पीड़ित थे और वो इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती थे. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 547 हो गयी है.
547 हुई बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या
कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर बिहार में 547 हो गयी है. गुरुवार को सुबह चार कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. रोहतास जिले के सासाराम निवासी 56 वर्षीया महिला और 70 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाये गये. साथ ही औरंगाबाद के मदनपुर के 30 वर्षीय युवक और जहानाबाद के भरथुआ निवासी 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, कोरोना संदिग्धों की दोपहर में आयी जांच रिपोर्ट में शिवहर के 10 वर्षीय बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ रही है पर उसकी रफ्तार धीमी पड़ रही है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी. बुधवार को राज्य के पांच जिलों में छह नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों की संख्या 542 हो गयी है.
देश में 50 हजार से ज्यादा मामले
देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा. भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है. इसमें 35,902 सक्रिय मामले, 1783 मौतें, 15,266 ठीक
बिहार सरकार लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों का एप से स्किल सर्वे करा रही है. मुख्य सचिव स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सभी डीएम के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम मिले इसके निर्देश दिये. साथ ही कृषि इनपुट अनुदान व नये राशनकार्ड बनाने में तेजी लाने के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनमें स्थानीय विधायकों की भी राय और फीडबैक ली जाये.
बुधवार को इतने मरीज हुए डिस्चार्ज
कहां कितने डिस्चार्ज
कैमूर 16
गोपालगंज 14
भोजपुर 09
पटना 05
सारण 02
नालंदा 02
अरवल 01
मधेपुरा 01
वैशाली 01
लखीसराय 01
बक्सर 01
औरंगाबाद 01
बिहार में धीमी पड़ रही है कोरोना की रफ्तार
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में पहले सात दिनों में कोरोना केस दोगुने हो रहे थे. बाद में इसकी गति और तेज हुई और चार दिनों में केस दोगुने होने लगे लेकिन अब नौ दिनों में कोरोना मरीजों का संख्या दोगुनी हो रही है. बिहार में अब तक पुल 542 कोरोना मरीज मिले हैं.
महाराष्ट्र से पटना के लिए 1200 मजदूर रवाना
Tweet