लाइव अपडेट
सीवान के एक ही परिवार के दस लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो चुकी हैं. बिहार में आज कोरना पॉजिटिव के 12 नए केस पाए गये हैं. जिसमें सीवान जिले के 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है. बिहार का सिवान जिला अब कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. आज मिले मामलों में सीवान के 10 मामले शामिल है. गुरुवार को अब तक बिहार में कोरोना के कुल 12 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें 10 सिवान के हैं. सिवान के आज मिले मामलों में 10 लोग एक ही परिवार के हैं. इस परिवार का एक सदस्य हाल ही में ओमान से लौटा था. इनमें शामिल चार महिलाओं में सबकी उम्र क्रमशः - 12, 18, 26 और 29 साल बतायी जा रही है. दूसरे सैंपल में इसी परिवार की तीन अन्य महिलाएं, जिनकी आयु 50 वर्ष 12 वर्ष और 20 वर्ष है तथा दो पुरुष, जिनकी आयु 30 वर्ष 10 वर्ष है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं, बेगूसराय के दो पुरुषों में कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है
बिहार भवन के नियंत्रण कक्ष से 7.76 लाख व्यक्तियों की समस्याएं दूर की गयीं
कोरोना वायरस के संभावित फैलते संक्रमण के मद्देनजर देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों ने बिहार भवन के नियंत्रण कक्ष में बुधवार तक 17,144 लोगों ने फोन किया. वहीं, वाट्सएप और अन्य माध्यमों से 2204 और गूगल द्वारा 17,631 आवेदन प्राप्त हुए. नियंत्रण कक्ष द्वारा सात लाख 76 हजार 639 लोगों की समस्याओं पर कार्रवाई की गयी. बिहार के लोग जो देश के विभिन्न भागों में फंसे हुए हैं, उनके लिए स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार द्वारा संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के बाद भोजन, आवास एवं चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था की जा रही है
लॉकडाउन में नियमों का उल्लघन करने पर 39 गिरफ्तार
40 एफआइआर, 39 लोगों को गिरफ्तार
लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में बुधवार शाम छह बजे तक राज्यभर में 40 एफआइआर दर्ज हुईं. 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 856 वाहन जब्त किये गये. 23 लाख 22 हजार 400 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.
पुलिस की अब तक की कार्रवाई
एफआइआर-723
गिरफ्तारी- 542
वाहन जब्त- 11205