24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus LIVE update Bihar : बिहार में मरीजों की संख्या 32, स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल तक 'लॉक डाउन' कर दिया गया है. कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 32 मरीज हैं और चार मरीज ठीक होकर घर आ गये हैं. राज्य में कोरोना वायरस को लेकर रविवार का दिन राहत देने वाला रहा. रविवार के शाम तक राज्य के किसी भी जांच केंद्र से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया. अब शनिवार को मिले एक नये मरीज को मिला कर राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 पर स्थिर है.

लाइव अपडेट

लॉकडाउन के कारण बिहार में फंस गयी अमेरिकी नागरिक को मिली मदद

लॉकडाउन के कारण एक अमेरिकी नागरिक बिहार के सुपौल जिले में फंस गयी, जबकि उसके बेटे का दिल्ली में ऑपरेशन होना था. महिला ने वेबसाइट के जरिये अधिकारियों से मदद की गुहार लगायी, जिसके बाद महिला को सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके दिल्ली जाने की विशेष अनुमति दिलवायी गयी.

सारण में 195 में 190 संदिग्धों की सेंपल जांच में कोई भी पॉजेटिव नहीं

छपरा : विगत एक माह से कोरोना वायरस के चपेट में आने तथा एक पखवाड़े से लॉकडाउन के बाद सारण जिले में संक्रमण के संबंध में अबतक मिली जांच रिपोर्ट साकारात्मक तथा सुखद अनुभूति वाला है. सरकार के निर्देश व जिला प्रशासन के प्रयास के साथ-साथ आम जनों के सहयोग से सारण जिले में कोरोना पीड़ितों के अबतक जो 195 सेंपल लिये गये थे. उनमें सोमवार तक 190 की जांच रिपोर्ट आने के बाद महज एक इसुआपुर प्रखंड की रिपोर्ट ही पॉजेटिव है.

राज्यों की स्थिति

राज्यों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 11, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में चार मौत हुई, जबकि पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौतें हुई हैं. जबकि बिहार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. देश में संक्रमण के सबसे अधिक 690 मामले महाराष्ट्र में हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 30 अप्रैल तक रद्द

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 30 अप्रैल तक रद्द कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर निदेशक प्रमुख तक के अवकाश को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षकों, जूनियर रेजीडेंट के अलावा विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों के निदेशक, राज्य के सभी स्वाकर्मियों, संविदा पर नियुक्त कर्मियों, स्वास्थ्य प्रशिक्षकों, पारा मेडिकल, जीएनएम, एएनएम, ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन और सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के अवकाश को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ उन्हीं कर्मियों को इससे मुक्त रखा गया है जो अध्ययन अवकाश पर हैं या मातृत्व अवकाश पर हैं. इसके पूर्व विभाग ने 31 मार्च तक सभी प्रकार के अवकाश को रद्द किया था. इसे विस्तारित किया गया है.

148 आपदा राहत केंद्रों में 14 हजार से अधिक लोगों ने किया भोजन

बिहार के 148 आपदा राहत केंद्रों में रविवार को 14 हजार से अधिक लोगों ने भोजन किया. लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से लौटे 27 हजार से अधिक बिहारी मजदूरों को उनके गांव के करीब 3200 स्कूलों में बनाये गये क्वारेंटिन कैंपों में 14 दिनों तक रखा गया है. वहां राज्य सरकार द्वारा रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 823 एफआइआर करवायी गयी है. साथ ही 17 हजार 849 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है

पटना में दो तबलीगी जमात समेत दस लोगों का लिया गया सैंपल

फुलवारीशरीफ के संगी मस्जिद से आठ, बिक्रम के एक व दानापुर के एक लोगों का फुलवारीशरीफ सीएचसी मैनेजर शिप्रा चौहान के नेतृत्व में सैंपल लिया गया. शिप्रा चौहान ने बताया कि कुल 10 लोगों में से दो लोग तबलीगी जमात से थे, जबकि आठ ऐसे लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया जो दूसरे देश से आये हैं.

क्वारेंटिन के दौरान उपद्रव करने वाले जायेंगे जेल

क्वारेंटिन किये गये लोग हंगामा करेंगे, तो पुलिस उनको जेल भेज भेजेगी. आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ- साथ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ 14 दिन पूरे होते ही जेल में डाल दिया जायेगा़ सीवान में क्वारेंटिन के दौरान बवाल करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज भी कर ली गयी है़ कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उसे शेयर करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ रविवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राज्य के सभी डीएम, एसएसपी व एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर इस बात के निर्देश दिये.

85 कोच में आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे ने स्लीपर व पैसेंजर ट्रेनों के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है. पूर्व मध्य रेल ने 208 के बदले 268 यात्री डिब्बों को क्वारेंटिन व आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें मेडिकल उपकरणों से भी सुसज्जित किया जा रहा है, ताकि कोरोना पीड़ित मरीजों को किसी स्तर पर परेशानी नहीं हो सके. शनिवार की शाम तक पूर्व मध्य रेल के सभी रेलमंडलों में 85 कोचों को क्वारेंटिन व आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदल दिया गया है.

बिहार में 11584 लोगों की ऑब्जर्वेशन सूची तैयार

बिहार में कोरोना को लेकर तीन प्रकार तैयारियां की गयी है. इसके तहत पहली कोटि में संदिग्ध लोगों को जबकि दूसरी कोटि में क्वेरेंटिन में रखे गये मरीजों की सूची तैयार की गयी है. तीसरी सूची ऑब्जर्वेशन में रखे गये लोगों की तैयार की गयी है. पहली सूची के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 1235 लोगों को संदिग्ध मरीज के रूप में आइसोलेशन में रखा गया है. इनमें से रविवार को 111 लोग आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है. इधर आइसोलेशन में रखे गये लोगों में 941 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आइसीयू में तीन मरीज भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना की बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 2018 लोगों को क्वेरेंटिन में रखा गया है जबकि रविवार को 671 लोगों को क्वेरेंटिन में रखा गया. इसके अलावा राज्यभर में ऑब्जर्वेशन के लिए कुल 11584 यात्रियों की सूची तैयार कर ली गयी है

बिहार में पॉजिटिव मरीजों की जिलावार संख्या

आरएमआरआइ : जांच -2555 सैंपल, पॉजिटिव- 20, लंबित जांच-350 सैंपल

आइजीआइएमएस : जांच -418 सैंपल, पॉजिटिव-12, लंबित जांच-300 सैंपल

डीएमसीएच : जांच- 64 सैंपल, पॉजिटिव-शून्य, लंबित जांच-56 सैंपल

मुंगेर 07

सीवान 06

पटना 05

गया 05

गोपालंगज 03

नालंदा 02

बेगूसराय 01

सारण 01

लखीसराय 01

भागलपुर 01

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो चुकी है, वहीं चार कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये छह लोगों को किया गया क्वारेंटिन

लंदन की यात्रा कर लौटे व्यक्ति के 21 मार्च को शहर के नारायण इंद्रासन होटल में ठहरने और उसके कोरोना पॉजिटिव पाये जाने बाद होटल को सील कर दिया गया है. उसे अब सैनिटाइज किया जायेगा. जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसकी ट्रैवल हिस्ट्री तथा संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची अविलंब तैयार करने का भी निर्देश दिया है. कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले छह लोगों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वारेंटिन में रखा गया है.

बिहार में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर 36 गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान इसका उल्लंघन करने वालों पर रविवार को भी कार्रवाई जारी रही. 39 लोगों पर एफआइआर की गयी और 36 को गिरफ्तार किया गया. 660 वाहन जब्त किये गये और 23 लाख 48 हजार 300 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. शनिवार को 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 36 एफआइआर कर 623 वाहनों को जब्त किया था. 16 लाख 83 हजार 700 रुपये का जुर्माना भी लिया गया था.

बिहार में पिछले 24 घंटे में नहीं मिला कोई पॉजिटिव केस

पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट,पटना, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस,पटना और लहेरियासराय के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 3037 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इनमें अब तक 32 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं. रविवार को दोपहर तक राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पटना में 236 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें किसी भी सैंपल में पॉजिटिव केस नहीं मिला है. हालांकि, तीन जांच केंद्रों को मिलाकर अब भी 706 सैंपलों की जांच लंबित है. वहीं, रविवार को पीएमसीएच से कोरोना जांच के लिए कुछ छह सैंपल आरएमआरआइ भेजे गये हैं, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आयेगी. जानकारी के अनुसार छह सैंपल भेजने के अलावा एक संदिग्ध को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिसकी जांच सोमवार को पीएमसीएच खुद अपने स्तर से शुरू करेगा.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel