लाइव अपडेट
यूजीसी ने शुरू किया ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ कैंपेन
कोरोना को देखते हुए यूजीसी ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ कंपेन शुरू किया है, ताकि इस लॉकडाउन में छात्रों को एकेडमिक नुकसान कम से कम हो. हालांकि यूजीसी ने विगत कुछ हफ्तों में कई गाइडलाइन ऑनलाइन एडुकेशन और इ-लर्निंग को लेकर जारी किये हैं. इसमें ऑनलाइन क्लास, इ-कंटेंट आदि शिक्षकों के द्वारा बनाकर ऑनलाइन करने को कहा गया है. लेकिन उसे और बेहतर कैसे किया जाये, इसके लिए छात्रों और शिक्षकों से सुझाव मांगे गये हैं. इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के प्रयोग से एकेडमिक लॉस कम करने पर भी आइडिया मांगा गया है. सोशल मीडिया और नेटवर्किंग के प्रयोगों के संबंध में भी पूछा गया है.
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए चौतरफा तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि हर अस्पताल में 50 ऑक्सीजन सिलिंडर का बफर स्टॉक तैयार किया गया है. इसके अलावा सभी जिला अस्पताल में 100-100 ऑक्सीजन सिलिंडर के बफर स्टॉक के अलावा सभी अनुमंडलीय अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड के लिए 50 ऑक्सीजन सिलिंडर की निर्बाध आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा राज्य में बनाये गये 300 क्वारंटिन सेंटरों, जिनमें विभिन्न होटल, स्कूल, हॉस्टल और अन्य भवनों में रहनेवाले लोगों के लिए 50-50 ऑक्सीजन सिलिंडर के बफर स्टॉक करने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिह्नित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया के 544 बेडों , नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल,पटना के 800 बेडों और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज,भागलपुर के 1000 बेडों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करायी गयी है.
हाउस टू हाउस सर्वेक्षण
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का कार्य सतत एवं प्रभावी रूप से जारी। अभी लगभग 10,000 घरों का किया गया सर्वे। #COVIDー19 #IndiaFightsCorona #COVID19 pic.twitter.com/qrg8qfyqq0
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) April 12, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का कार्य सतत एवं प्रभावी रूप से जारी है.
देश में कोरोनावायरस से अब तक 308 लगोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9152 हो गयी है. राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस से 1154 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि इस वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 64
#BiharFightsCorona district wise cases in bihar as of 10 am on 13/4/2020. no addition in number of positive cases in last 24 hours. pic.twitter.com/XUAHqPehwG
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 13, 2020