लाइव अपडेट
बिहार में कुल आकड़ा पहुंचा 126
बिहार में मंगलवार को कोरोना के 13 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बक्सर से 4, पटना और रोहतास से एक-एक और सात मरीज मुंगेर में मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या का आंकड़ा 126 जा पहुंचा है.
रोहतास जिला प्रशासन अलर्ट
बिहार में आज सासाराम से कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रोहतास जिला प्रशासन को भी आगाह कर दिया है. वहीं पटना में भी कोरोना संक्रमित एक मरीज मिलने की सूचना मिल रही है.
पीएमसीएच के इमरजेंसी बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले में लगी आग
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH की बिल्डिंग में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गयी. जानकारी के मुताबिक, पीएमसीएच के इमरजेंसी बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले में यह आग लगी. जिसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया और मरीज समेत डॉक्टर और नर्स इधर-उधर निकलकर भागने लगे.
टॉल फ्री नंबर 104 पर आ रहे हर दिन करीब 11 हजार कॉल
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित टॉल फ्री नंबर 104 आपकी सेवा में 24x7 तत्पर है. प्रतिदिन हजारों फोन आ रहे हैं. इस कॉल सेंटर पर प्रतिनियुक्त लोगों द्वारा हर एक दिन 11 हजार से ज्यादा कॉल करनेवालों को चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है.
बिहार में अब तक कोरोना के 42 मरीज हुए ठीक
बिहार में कई जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सिवान, बिहारशरीफ, मुंगेर, बेगूसराय, पटना इन जिलों में मामलों में इजाफा हो रहा है. फिलहाल राज्य में अब तक 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में 42 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं.
कोरोना वायरस का खौफ और प्रकोप दोनों बढ़ता जा रहा है. इस घातक वायरस के संक्रमण से दुनिया भर में अब तक एक लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 24 लाख पार कर गयी है.
जमालपुर बना कोरोना हॉट स्पॉट
कोरोना महामारी का पूर्व बिहार में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जमालपुर बन गया है. यहां एक ही मोहल्ले में सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव हैं. रविवार की मध्य रात्रि में 36 लोगों की आयी जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया. इनमें समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद, सब्जी और दूध कारोबारी शामिल हैं. इस कारण कोरोना पॉजिटिव जमाती का चेन बढ़ता चला जा रहा है.
बिहार में हो रहा है डोर-टू-डोर सर्वे
