लाइव अपडेट
घर-घर स्क्रीनिंग करायेगी बिहार सरकार
पटना : बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चार प्रमुख जिले सीवान, बेगूसराय, नवादा और नालंदा के आठ हजार गांवों के घर-घर स्क्रीनिंग करायेगी. पल्स पोलियों की तर्ज पर इन जिलों में विदेशों से आये और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों के घर से तीन किलोमीटर की रेडियस के सभी गांव और घरों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की खोज की जायेगी. देश में पहली बार आरंभ हो रहा यह अभियान 16 अप्रैल से शुरू होगा.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित कर ऐलान किया कि तीन मई तक लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने लॉकडाउन में ढील के बजाय और सख्ती का संदेश दिया. 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा. जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमती दी जा सकती है. बिहार के 11 जिलों में कोरोना का मामले सामने आये हैं, जिनमें सीवान राज्य का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन कर उभरा है.
राज्य की स्थिति
मालूम हो कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की मौत इलाज के दौरान 21 मार्च को पटना एम्स में हो गयी थी. कतर से लौटे कोरोना मरीज के संपर्क में 64 व्यक्ति आये थे. इनमें से 55 लोगों के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे. इनमें से 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बिहार में अब तक 7727 कोरोना संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं, कोरोना संक्रमित 27 मरीज ठीक हो गये हैं. बिहार के चार जिलों में पिछले सात दिनों में मामला सामने आया है. वहीं पांच जिले ऐसे हैं जहां पांच-पाच कोरोना के मरीज मिले हैं और तीन जिलों में एक-एक मामला सामने आया है.
बिहार में कितने कोरोना हॉटस्पॉट
बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, बेगुसराय में आठ, मुंगेर में सात, पटना एवं गया में पांच-पांच, गोपालगंज में तीन, नालंदा और नवादा में तीन तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया हैं. गौरतलब है कि ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 24 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
3 मई तक बढ़ा देशव्यापी लॉकडाउन
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किया गया 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन आज पूरा हो रहा है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 3 मई तक हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं
People have gone through hardships to save India. I know how many difficulties you faced. I respectfully bow to the people of India for their sacrifice: PM Narendra Modi #COVID19 pic.twitter.com/Ju1F7bkp6j
— ANI (@ANI) April 14, 2020