लाइव अपडेट
पटना के बेउर बना नया हॉट स्पॉट, कुल सात मिले कोरोना पॉजिटिव
पटना में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को भी खाजपुरा से 4 नए कोरोना पॉजिटिव समेत कुल 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है. तीन नए मरीज बेउर इलाके में मिले हैं. इस तरह बेउर नया हॉट स्पॉट बन गया है. रिपोर्ट आने के बाद देर रात तक इस इलाके को भी सील करने की तैयारी चल रही थी.
बिहार में आज 19 मिले नए कोरोना पॉजिटिव के मामले
बिहार में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 19 नये मामले सामने आए, इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, रोहतास और पटना जिले में दो-दो, भोजपुर, अरवल, सारण एवं वैशाली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कैमूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो छह नये मामले आए हैं, उनमें पांच पुरुष उम्र क्रमश 17ए 34, 42, 46 एवं 48 वर्ष तथा एक महिला 28, शामिल हैं. वहीं, बक्सर जिले में आज जो कोरोना वायरस संक्रमण के पांच मामले सामने आये हैं, उनमें तीन पुरुष 31 वर्ष, 35 एवं 50 वर्ष तथा 15.15 वर्ष उम्र की दो किशोरी शामिल हैं.
बिहार में 242 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है. बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या बढ़ रही है. शनिवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए अपडेट में 14 नए मरीजों की पहचान की गई. कैमूर जिले से छह, बक्सर से पांच और पटना से दो, भोजपुर से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी. राज्य के 21 जिले कोरोना के संक्रमण से प्रभावित है. आने वाले 48 घंटे पूरे राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आरएमआरआई से करीब 1200 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आ सकती है.
बिहार में बढ़ते मरीजों ने प्रशासन की बढ़ायी चिंता
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 239 हो गयी है. वहीं, बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित होने का मामले सामने आ रहे है. डुमरांव अनुमंडल का नया भोजपुर गांव कोरोना के कहर से हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. अब तक इस गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है.
Lockdown 2.0 And Wedding Ceremonies : शहनाई की गूंज हुई 'लॉक', 1.5 लाख लोगों का धंधा हुआ 'डाउन'
कैमूर में पांच, पटना में एक और बक्सर में चार मिले कोरोना पॉजिटिव
बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार की शाम तक बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 238 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसर शनिवार की शाम तक दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कैमूर में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, वहीं पटना में एक और बक्सर में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये है.
Bihar Covid-19 News Update : कोरोना का 'हॉटस्पॉट' बना डुमरांव, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश तेज
कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का इलाज
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है. अब तक कोई भी देश इसका स्थाई इलाज नहीं खोज पाया है. कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से कारगर साबित हो रहा है. इसका इलाज इन परीक्षण में कोरोना वायरस की चपेट से बाहर आए मरीजों के रक्त से प्लाज्मा निकालकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए दिया जाएगा. उन लोगों में पहले से ही एंटीबॉडी मौजूद हैं, जो वायरस को दूर भगाने में मदत करेगा हैं. उनका उपयोग दूसरे रोगी के लिए भी किया जा सकता है. शोध से पता चलता है कि यह संक्रमित की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है.
बिहार में प्लाज्मा थेरैपी से किया जाएगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज
बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की मौत हो गयी थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 20 जिलों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज प्लाज्मा थेरैपी से करने का निर्णय लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बिहार सरकार एम्स में प्लाज्मा थेरैपी से कोरोना मरीजों का इलाज करने पर विचार कर रही है. इसके लिए नीतीश सरकार ने ICMR से इजाजत मांगी है.
Coronavirus Update : बिहार के कुल 20 जिलों में Covid-19 का संक्रमण, सारण में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से हड़कंप