लाइव अपडेट
राजधानी पटना के सड़कों पर सन्नाटा, आवश्यक सेवाएं जारी
देशव्यापी #21daysLockdown के आज चौथे दिन #पटना में जहाँ लोग #StayHome घरों में रहेI वही विभिन्न मार्ग पर #आवश्यक सेवाएँ जारी रहीI
— PIB In BIHAR #stayhome#staysafe (@PIB_Patna) March 28, 2020
(फ़ोटो-संजय कुमार)#IndiaFightCorona#COVID2019 pic.twitter.com/BXFYemlXMU
देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा दिन. बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वही आवश्यक सेवाएँ जारी है.
बेगूसराय में 15 लोगों को रखा गया आोइसोलेशन वार्ड में
कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से अभी बेगूसराय जिले में कुल 15 लोगों को आोइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं दो संदिग्ध कोरोना संक्रमण मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है.
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तीन किमी क्षेत्र को किया जायेगा सैनिटाइज
बिहार सरकार जहां कोरोना से बचाव और उसके रोकथाम के लिए पूरे देश में काफी सतर्कता बरत रही है. वहीं, इसके संक्रमण पर रोक के लिए जिलों के स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है. सूत्रों ने बताया कि जिस क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जायेगा. उस क्षेत्र के तीन किलोमीटर क्षेत्र में सैनिटाइज किया जाना है, ताकि उक्त मरीज के कारण क्षेत्र में फैले कोरोना वायरस को मृत किया जा सके.
लॉकडाउन के दौरान नहीं होगी गैस की किल्लत
नही होगी गैस की किल्लत, सीतामढ़ी के कई गैस एजेंसियों के गोदामो एवम कार्यालयों पर पहुँचकर अधिकारियों ने भौतिक सत्यापन किया। गौरतलब हो कि सरकार के निर्देश के आलोक में @SitamarhiDm द्वारा आपूर्ति चेन को बनाये रखने एवम कालाबाजारी एवम जमाखोरी की विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. pic.twitter.com/Eu3sGxWzDy
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 28, 2020
देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सीतामढ़ी में नहीं होगी गैस की किल्लत, सीतामढ़ी के कई गैस एजेंसियों के गोदामों एवमं कार्यालयों पर पहुँचकर अधिकारियों ने सत्यापन किया.
WhatsApp पर मैसेज कर घर बैठे मंगाएं दवा
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के कारण लोगों को दवा की खरीदारी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. अब दवा की खरीदारी के लिए राजधानी पटना के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. राजधानी पटना के लोग अब घर बैठे दवा घर पर मंगा सकते हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने शुक्रवार को ऑनलाइन मंगाये गये दवाओं के 20 वाहनों को होम डिलिवरी के लिए रवाना किया. मालूम हो कि ऑनलाइन दवा के लिए वाट्सअप नंबर और फोन नंबर जारी किये गये हैं.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
As the country enters into 4th day of #21daysLockdown , the people of #Patna shows their determination and resolve to #StayHome .#IndiaFightCorona#COVID2019@IPRD_Bihar @PIB_India @MIB_India @airnews_patna @girirajsinghbjp pic.twitter.com/KQ2wRUym8i
— PIB In BIHAR #stayhome#staysafe (@PIB_Patna) March 28, 2020
देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा दिन. बिहार की राजधानी पटना में लोगों को अपने घरों में रहने के लिए किया जा रहा है जागरूक.
परिवार के 13 सदस्यों को रखा गया आइसोलेशन में
बिहार के सिवान जिले के नौतन प्रखंड में विदेश से आये युवक में कोरोना पॉजीटीव पाये जाने के बाद उसके परिवार के 13 सदस्यों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. लेकिन बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी 13 लोगों को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया.
राबड़ी देवी ने दान किए 1 करोड़
मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत एक करोड़ की धनराशि कोरोना के उपचार एवं रोकथाम हेतु राघोपुर और महुआ क्षेत्रों में प्रयोग होने वाले उपकरणों या दवाओं की ख़रीद के लिए अनुशंसित करती हूँ। pic.twitter.com/LH0yeBXBHd
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) March 28, 2020
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने 1 करोड़ रूपये दान किये है. राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत एक करोड़ की धनराशि कोरोना के उपचार एवं रोकथाम हेतु राघोपुर और महुआ क्षेत्रों में प्रयोग होने वाले उपकरणों या दवाओं की ख़रीद के लिए दान किये.
बेगूसराय में कुल 3,460 लोगों को क्वॉरेंटीन में रखा गया
कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से अभी जिले में कुल 3,460 लोगों को क्वॉरेंटीन में रखा गया है. 15 लोगों को आोइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं दो संदिग्ध कोरोना संक्रमण मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है
कोरोना वायरस के जांच के लिए 10 हजार किट उपलब्ध
अभी हमारे ऑफिस की बात बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से हुई है..उन्होंने जानकारी दी है कि कोरोनावायरस की जांच हेतु 10000 किट उपलब्ध हैं।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 28, 2020
किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।