लाइव अपडेट
मुंगेर में मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव
बिहार में आज बक्सर में दो और मुंगेर से 6 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बिहार राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 80 तक पहुंच गया है.
बिहार में कोरोना संक्रमित 37 मरीज हो चुके हैं ठीक
पटना : बिहार में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 74 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बक्सर जिले में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिहार आये थे. बिहार में अबतक 8,846 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 37 मरीज ठीक हो चुके हैं.
लॉकडाउन में अनोखी शादी, मास्क लगाकर दूल्हा-दुल्हन ने थामा एक दूजे का हाथ
बिहार के बक्सर में मिले कोरोना के दो नये मामले
कोरोना वायरस के कहर से जहां समूचा विश्व भयभीत और आतंकित है, वहीं बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर मिल रही है. बक्सर में 67 वर्षीय वृद्ध और एक 35 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही बिहार में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गयी है.
Lockdown 2.0 Bihar News : मंदिर की छत पर सो रहे महंत की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, प्राचीन मूर्ति भी ले उड़े अपराधी
#WATCH Bihar DGP Gupteshwar Pandey: If anyone misbehaves with health worker, medical officer,govt employee, magistrate or police we'll take it very strictly. Won't spare them regardless of any approach they might have&any class, caste or religion they belong to. No discrimination pic.twitter.com/aeJbbnLbNM
— ANI (@ANI) April 16, 2020
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दी चेतावनी, कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में लगे मेडिकल स्टाफ, पुलिसवालों से बुरा बर्ताव बर्दाशत नहीं किया जाएगा. चाहे दोषी किसी जात, मजहब के हों उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
Lockdown 2.0 : दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों से सुशील मोदी की अपील, जहां हैं, वहीं रहें, मिलेगी मदद
देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 400 के पार
भारत में कोरोनावायरस से मरने वाले संक्रमितों की संख्या गुरूवार को 400 के पार पहुंच गया है. वहीं इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11933 से बढ़कर 12380 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में अब भी 10000 से अधिक लोग इस वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं. बीते चौबीस की घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 1118 नये केस सामने आये.
Covid-19 Bihar News Update : विदेश जाने की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, फिर भी निकला कोरोना पॉजिटिव
बिहार में 37 मरीजों ने कोरोना को हराया
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर आयी है. राज्य में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गये हैं. एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती आठ और मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है. इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. इनको गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी. इस तरह राज्य में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या 37 हो गयी है.
Bihar: Police personnel check the identity cards and passes of people in Patna, amid vehicular movement during #CoronavirusLockdown. People availing or rendering essential services are being allowed. pic.twitter.com/IO3oaGCFri
— ANI (@ANI) April 16, 2020