28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में बनेगी फिल्म सिटी, बांका, कैमूर, नालंदा, वाल्मीकिनगर के खूबसूरत लोकेशन भी होंगे डेवलप

फिल्म विकास के लिए राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग से जिम्मेदारी लेते हुए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को दे दी है. विभाग ने इसके लिए फिल्म विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया है. बिहार में शूटिंग के लिए इच्छुक कोई भी निर्माता-निर्देशक फिल्म विकास निगम की वेबसाइट पर निर्धारित फीस जमा करके आवेदन कर सकते हैं.

बिहार फिल्म शूटिंग का डेस्टिनेशन बने, इस दिशा में कई स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं. राज्य सरकार नयी फिल्म विकास एवं प्रमोशन नीति को अंतिम रूप में देने में जुटी है. राजगीर में फिल्म सिटी बनायी जायेगी. इसके लिए जमीन अधिग्रहण किया गया है. इसके अलावा नालंदा विवि, बांका के मंदार पर्वत, कैमूर के मुंडेश्वरी मंदिर और वाल्मीकिनगर के खूबसूरत डेस्टिनेशन को फिल्म शूटिंग के लिए विकसित करने की तैयारी है. मुख्य रूप से राज्य में बड़े स्तर पर फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने का माहौल और फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का संपूर्ण विकास करने की तैयारी है.

कला, संस्कृति विभाग गोवा में लगाएगा प्रदर्शनी

फिल्म की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का प्रावधान ‘इज ऑफ डूइंग’ बिजनेस के तहत किया गया है. राज्य में फिल्म की शूटिंग हो, इसके लिए निर्माता-निर्देशक को प्रेरित करने के लिए कला, संस्कृति विभाग 20 नवंबर से गोवा में आयोजित होने वाले फिल्म बाजार में अपना प्रदर्शनी लगाने जा रहा है. इसमें बिहार की उपस्थिति को धमाकेदार बनाने के लिए इस क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी एजेंसियों की भी सेवा ली जायेगी. एजेंसी का चयन के लिए विभाग ने निविदा आमंत्रित किया है.

शूटिंग के लिए क्या-क्या दी जायेंगी सुविधाएं

फिल्म विकास के लिए राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग से जिम्मेदारी लेते हुए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को दे दी है. विभाग ने इसके लिए फिल्म विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया है. बिहार में शूटिंग के लिए इच्छुक कोई भी निर्माता-निर्देशक फिल्म विकास निगम की वेबसाइट पर निर्धारित फीस जमा करके आवेदन कर सकते हैं. फिल्म में काम करने वाले साइड कलाकारों को इंपानलमेंट करने के साथ-साथ टैक्सी से लेकर दूसरी सेवादाताएं भी सूचीबद्ध किये गये हैं. शूटिंग के लिए ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और नेचर से संबंधित स्थलों की सूची भी वेबसाइट पर दी गयी है.

जिलों से मांगी गयी अच्छे डेस्टिनेशन की सूची

बिहार स्टेट फिल्म डेवलेपमेंट एंड फाइनेंस काॅरपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक बंदना प्रेयषी ने सभी डीएम को पत्र लिख कर जिले में उपलब्ध पर्यटन स्थल, महत्वपूर्ण गांव, खूबसूरत लैंड स्केप और उपलब्ध होटलों का ब्योरा मांगा है. जिला प्रशासन भी निर्देश के आलोक में सूची तैयार कर विभाग को भेजने लगा है.

राजगीर में फिल्म सिटी के लिए 360 एकड़ जमीन अधिगृहीत

फिल्म सिटी बनाने के लिए राजगीर प्रखंड के ठेरा, मोरा व पिलखी गांव में कुल 360 एकड़ भूमि का अधिग्रहण इसके लिए किया जा चुका है. नयी तकनीक से लैस फिल्म सिटी का निर्माण 20 एकड़ में होगा. इसमें स्टूडियो के अलावा होटल, डॉरमेट्री ऑफिस सहित अन्य सुविधाएं होंगी. इस पर करीब डेढ़ सौ करोड़ खर्च होने की संभावना है.

Also Read: पटना के बाइकर्स गैंग कर रहे शराब की बिक्री, 148 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया मेंटल
शूटिंग की दृष्टि से बिहार में कई अच्छे लोकेशन

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने शूटिंग की दृष्टि से बिहार में कई अच्छे लोकेशन को चिह्नित किया है. इनमें नालंदा के ऐतिहासिक स्थल और नेचर सफारी, बांका में मंदार पर्वत, रोहतास और कैमूर क्षेत्र में शेरशाह सूरी का मकबरा, मुंडेश्वरी मंदिर, मंझार कुंड व धुआं कुंड जलप्रपात आदि हैं. वहीं पश्चिमी चंपारण जिले में वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व भी एक प्रमुख डेस्टिनेशन है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel