22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर: एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगने वालों का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

पीडिता सुधा देवी ने बताया कि फेसबुक से एक युवक से बातचीत हुई थी. उसने पटना एयरपोर्ट पर सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये की मांग की. अगस्त महीने से युवक से बातचीत शुरू हुई थी.

हाजीपुर. एयरपोर्ट पर सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपितों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी के समय स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति बनी रही. तीनों पर पंचायत रोजगार सेवक की पत्नी से पांच महीने के अंदर छह लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

एयरपोर्ट पर सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का दिया था झांसा

घटना के संबंध में बिदुपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश खजबत्ता की रहने वाली सुधा देवी ने बताया कि फेसबुक से एक युवक से बातचीत हुई थी. उसने पटना एयरपोर्ट पर सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये की मांग की. अगस्त महीने से युवक से बातचीत शुरू हुई थी. इस दौरान उसने लगभग छह लाख रुपये महिला से वसूल लिया. इसी दौरान शुक्रवार से उसने फिर फोन करना शुरु कर दिया कि 25 हजार रुपये लेकर पटना पहुंचो.

रुपये देने के लिए महिला ने तीनों को रेलवे स्टेशन बुलाया

महिला ने इस बार रुपये देने से इन्कार किया तो वह दबाव देने लगा. इसके बाद महिला ने अपने पति और वैशाली प्रखंड में पंचायत रोजगार सेवक अमरेंद्र कुमार सिंह को इस बात की जानकारी दी. पति के कहने पर महिला ने आरोपित को हाजीपुर स्टेशन बुलाया. यहां तीन युवक पहुंचे और उनसे रुपये की मांग की, लेकिन वहां पुलिस आ गयी जिसे देख कर तीनों भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: हाजीपुर में महिला सिपाहियों ने बैंक लूटने आए हथियारबंद लुटेरों को किया था पस्त, मिला बहादुरी के लिए सम्मान

पुलिस एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है

जीआरपी द्वारा गिरफ्तार तीनों आरोपितों की पहचान नालंदा जिले के रजामा मोहम्मदपुर का रहने वाले गौरव पटेल, पटना जिले के रुपस सालिमपुर का लव कुमार सिंह और पटना जिले के ही गौरीचक का रहने वाला सागर कुमार के रूप में हुई है. पुलिस आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel