24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day: झांकी में दिखेगी राजगीर में गंगाजल पहुंचाने के प्रयास समेत 12 योजनाओं की झलक

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सरकार के विकास व लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम झांकियों में दिखेंगे. झांकियों की ऊंचाई अधिकतम 15 फुट रहेगी.

पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर लोग गंगाजल को राजगीर पहुंचाने के राज्य सरकार के भगीरथ प्रयास व बांका का ओढ़नी डैम देखेंगे. समारोह में 12 विभागों की अलग-अलग झांकियां देखने को मिलेंगी. झांकियों को तैयार करने का काम गांधी मैदान में होगा. प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों का पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को होगा.

झांकियों की अधिकतम ऊंचाई 15 फुट रहेगी

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सरकार के विकास व लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम झांकियों में दिखेंगे. झांकियों की ऊंचाई अधिकतम 15 फुट रहेगी. झांकियों के प्रदर्शन के लिए विभागवार नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है.

  • विभाग का नाम व झांकियों की विषय-वस्तु

  • उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान : उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदम.

  • मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग : शराबबंदी

  • महिला एवं बाल विकास निगम : कामकाजी महिलाओं के लिए ‘पालनाघर’.

  • पंचायती राज विभाग : सशक्त पंचायत, समृद्ध गांव.

  • जल संसाधन विभाग : गंगाजल आपूर्ति योजना

  • कृषि निदेशालय : कृषि यंत्र बैंक (कस्टम हायरिंग सेंटर)

  • कला, संस्कृति एवं युवा विभाग: खेल रहा है बिहार, खिल रहा है बिहार.

  • पर्यटन निदेशालय : ओढ़नी डैम, बांका

  • श्रम संसाधन विभाग : आर्थिक हल, युवाओं को बल

  • निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का कार्यालय : अग्नि से सुरक्षा, जान-माल की रक्षा.

  • जीविका : उद्यमिता से आत्मनिर्भरता (महिला उद्यमिता की बही बयार, आत्मनिर्भर हो रहा ग्रामीण परिवार).

  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् : ”अपनी तो पाठशाला-मस्ती की पाठशाला”.

Also Read: पटना के गांधी मैदान की अब होगी ऑनलाइन बुकिंग, नई वेबसाइट पर मिलेगी सभी जरूरी जानकारियां

झांकी में 15 साल से अधिक उम्र के होंगे कलाकार

झांकी में 15 साल से अधिक उम्र के कलाकार होंगे. इसे लेकर सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.साथ ही सभी कलाकारों को कोरोना का टीकाकरण लिया जाना अनिवार्य होगा. झांकियों के प्रवेश के पूर्व एंटी-सैबोटाज जांच व कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel