23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने का नया ट्रेंड, प्रवासी वोटरों के लिए ट्रेन का टिकट कटवा रहे हैं नेताजी

Indian Railways Latest Update: ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी इलाकों के साइबर कैफे से रोजाना दर्जनों टिकट कट रही है. आने जाने का पैसा नहीं लगने को लेकर वोटर भी खुशी खुशी आने को तैयार हो रहे है. टिकट को पार्सल व स्पीड पोस्ट से दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है

पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है. नेताजी वोट के लिए गांव में घर घर जाना शुरू कर चुके है. लेकिन वोट मांगने के साथ साथ घर के कितने लोग दूसरे प्रदेशों में है. इस बात की जानकारी भी ले रहे है. उनकी सूची तैयार की जा रही है. नेताजी अपने वोटराें के घर के लोगों का टिकट का इंतजाम कर रहे है.

ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी इलाकों के साइबर कैफे से रोजाना दर्जनों टिकट कट रही है. आने जाने का पैसा नहीं लगने को लेकर वोटर भी खुशी खुशी आने को तैयार हो रहे है. टिकट को पार्सल व स्पीड पोस्ट से दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है.

मुंबई , दिल्ली, अहमदाबाद रूट की ट्रेनों में अधिक भीड़- अक्तूबर और नवंबर माह में मुंबई दिल्ली व अहमदाबाद की रूट की ट्रेनों में वेटिंग काफी बढ़ चुकी है. सकरा, ढ़ोली, कांटी, मीनापुर, साहेबगंज आदि प्रखंडों के कई ऐसे नेता जो चुनाव में प्रत्याशी है. वह अपने समर्थकों को बुलाने के लिए हजाराें रुपये खर्च कर रहे है.

Also Read: सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ बुक कर रहें तो जानें ये जरूरी बात, अन्यथा नहीं मिलेगी सीट, IRCTC ने किया स्पष्ट

दो आदमी की लग रही ट्रेन के टिकट बनवाने की ड‍्यूटी- चुनाव में समय कम है. कई नेताजी को समय का अभाव है. कम समय में पूरा क्षेत्र घूमना चुनौती है. बस व ट्रेन का टिकट कटाने का जिम्मा दो दो लोगों को मिला हुआ है. कई इलाकों में इसके लिए रोज पर लोगों को पैसा मिलता है. इसके लिए ग्रामीणों का आधार व मोबाइल नंबर की मांग की जा रही है. सकरा स्थित एक साइबर कैफे वाले ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर भीड़ बढ़ी है. पहले तत्काल के लिए मारामारी होती थी. अभी जनरल बोगी में सीट की मांग की जा रही है. ज्यादातर लोग श्रमिक है

Posted By : Avinish Mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel