25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : साइबर अटैक को लेकर जारी हुआ अलर्ट, खुफिया एजेंसियों ने दी ये चेतावनी

बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ती चिंता के बीच साइबर अटैक को लेकर भी एक गंभीर अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी इस अलर्ट में पूरे देश के साथ ही बिहार को लेकर खासतौर से चिंता जतायी गयी है.

पटना : राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ती चिंता के बीच साइबर अटैक को लेकर भी एक गंभीर अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी इस अलर्ट में पूरे देश के साथ ही बिहार को लेकर खासतौर से चिंता जतायी गयी है. राज्य की बैंकिंग प्रणाली में लेन-देन समेत तमाम बातों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. इसके अलावा बैंकों या सीधे ट्रेजरी से होने वाली सरकारी लेन-देन में भी सर्कतता बरतने को कहा गया है.

इस खुफिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वित्तीय लेन-देन को लेकर सभी स्तर पर सतर्कता बरतने को कहा है. आम लोगों को इसे लेकर जागरूक करने के साथ ही उन्हें सामान्य बातों की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है. साथ ही बैंकिंग समेत तमाम संस्थानों को भी विशेषतौर पर सावधान रहने को कहा गया है. खासकर नये ई-मेल या व्हाट्स एप पर आने वाले संदेशों को लेकर भी चौकस रहने को कहा गया है.

खुफिया एजेंसियों ने हैकरों से बचने को कहा

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, चीन से हुए विवाद के बाद चीनी हैकरों की नजर देश के कई महत्वपूर्ण संस्थानों के अलावा राज्य स्तर पर मौजूद वित्तीय या लेन-देने करने वाले संस्थानों पर खासतौर से है. ये लोग कई तरह के ऑनलाइन ऑफर या शॉपिंग साइट के माध्यम से भी सिस्टम को हैक कर संबंधित व्यक्ति या संस्थान के एकाउंट को हैक कर सकते हैं.इसके अलावा कुछ पाकिस्तान हैकर भी लगातार देश की सरकारी, कई महत्वपूर्ण गैर-सरकारी और वित्तीय संस्थानों पर लगातार प्रयास करते रहते हैं. कोरोना महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरे वैश्विक आर्थिक संकट और चीन-पाकिस्तान से खराब रिश्तों के कारण देश की साइबर सुरक्षा बेहद खतरे में आ गयी है. इसके मद्देनजर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने खासतौर से सतर्कता बरतने को कहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel