21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD में बगावत थामने की कोशिश! लालू यादव ने की तेज प्रताप और जगदानंद की जमकर तारीफ, पढ़ें भाषण की खास बातें

Jagdanand Singh vs tej pratap news: राजद के 25वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लालू यादव इस दौरान बेटे तेज प्रताप यादव के राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच जारी सियासी टशन को भी खत्म करने की कोशिश की. लालू यादव ने अपने भाषण में तेज प्रताप और जगदानंद सिंह की जमकर तारीफ की.

Bihar News: राजद के 25वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लालू यादव इस दौरान बेटे तेज प्रताप यादव के राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच जारी सियासी टशन को भी खत्म करने की कोशिश की. लालू यादव ने अपने भाषण में तेज प्रताप और जगदानंद सिंह की जमकर तारीफ की.

राजद सुप्रीमो ने संबोधन के दौरान कहा कि जगदानंद सिंह मेरे भाई समान हैं और उन्हें मैं हमेशा भाई ही कहता हूं. लालू यादव ने आगे कहा कि जगदानंद सिंह की स्पीच बेहद ही उत्तेजित और धारदार होती है. जगदानंद भाई को सभी विषयों की भरपूर जानकारी है. आरजेडी अध्यक्ष ने इस दौरान तेज प्रताप यादव की भी तारीफ की.

लालू यादव ने कहा तेजस्वी ने जिस तरह से बिहार में संघर्ष किया वो आश्चर्यजनक था. लेकिन तेज प्रताप भी मेरा कम नहीं है. उसका भाषण जोशीला होता है. बिहार के राजनीतिक गलियारों में लालू यादव के इस तारीफ को राजद में सबकुछ सही करने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है.

लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपने संबोधन में कहा कि हम देश के खातिर मिट जाएंगे. टूट जाएंगे, लेकिन किसी के सामने झूकेंगे नहीं. उन्होंने आगे कहा मैं जल्द ही बिहार आऊंगा और हर जिले का दौरा करूंगा.

तेज प्रताप ने मंच पर ही खोल दिया था मोर्चा- बता दें कि अपने संबोधन के दौरान हसनपुर से राजद विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने संगठन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. तेज प्रताप ने कहा पार्टी दफ्तर में महिलाओं को जगह नहीं दी जाती है. मंच पर भी महिला नेताओं को जगह नहीं दी गई है. तेज प्रताप ने इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी तंज कसा और कहा कि लगता है जगदानंद अंकल मुझसे नाराज हैं.

Also Read: तेज प्रताप और राजद के बीच नहीं है सबकुछ ठीक, मंच पर विरोधियों को अपने ही अंदाज में जमकर सुनाया

बताते चलें कि इसी साल फरवरी महीने में तेज प्रताप यादव ने राजद कार्यालय के भीतर हंगामा खड़ा कर दिया था. तेज प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (jagdanand singh) पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद लालू यादव और राबड़ी देवी को हस्तक्षेप करना पड़ा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel