22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lockdown in Bihar : शिक्षा विभाग में नये वित्तीय वर्ष के बजट का 33 फीसदी बजट जारी, शिक्षकों के तीन महीने की सैलरी शामिल

राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए शिक्षा के कुल बजट 35191 करोड़ की 33 फीसदी राशि जारी कर दी है. इस राशि में शिक्षकों की तीन माह की सैलरी भी शामिल है. शिक्षा विभाग ने शनिवार को बजट की 33 फीसदी राशि जारी करने संबंधी आदेश दिया है. अपर मुख्य सचिव आरके महाजन से विमर्श के बाद विभागीय उप सचिव और बजट प्राधिकारी अरशद फिरोज ने बजट जारी कर दिया.

पटना : राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए शिक्षा के कुल बजट 35191 करोड़ की 33 फीसदी राशि जारी कर दी है. इस राशि में शिक्षकों की तीन माह की सैलरी भी शामिल है. शिक्षा विभाग ने शनिवार को बजट की 33 फीसदी राशि जारी करने संबंधी आदेश दिया है. अपर मुख्य सचिव आरके महाजन से विमर्श के बाद विभागीय उप सचिव और बजट प्राधिकारी अरशद फिरोज ने बजट जारी कर दिया.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बजट जारी करने के बाद प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को करीब 60 हजार नियमित शिक्षकों का वेतन भी भेज दिया गया. वे इस राशि में से प्रत्येक माह वेतन दे सकेंगे. जहां तक नियोजित शिक्षकों की बात है, उन्हें अभी वेतन देने के आदेश नहीं हुए हैं. हालांकि, बजट में 2.5 लाख प्राइमरी और 66 हजार माध्यमिक वर्ग के नियोजित शिक्षकों की सैलरी पैसा भी विभाग ने संबंधित प्राधिकारियों को भेज दिया है.

ऐसा पहली बार हुआ है कि अप्रैल प्रथम सप्ताह में ही शिक्षकों की सैलरी को मंजूरी दे दी गयी है. दरअसल, नये शैक्षणिक सत्र की तैयारियों के लिए बजट की जरूरत थी. उम्मीद है कि औपचारिक तौर पर नया शैक्षणिक सत्र 20 अप्रैल के बाद तय हो जायेगा. करीब तीन हजार पंचायतों में कक्षा 9 की पढ़ाई के लिए भी बजट की दरकार थी.

जानकारी के मुताबिक, 2020-21 में एक लाख से अधिक नये नियोजित शिक्षकों का नियोजन होना है. यह प्रक्रिया भी अगले तीन माह में पूरी हो जाने की उम्मीद है. अभी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन प्रभावी होने की वजह से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक नियोजन रुका हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel