26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारः मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने मधुबनी में 5 को कुचला, मां-बेटी समेत 3 की मौत, दो गंभीर

Madhepura DM Car Accident in madhubani मधेपुरा डीएम की गाड़ी फुलपरास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

बिहार के मधुबनी में मंगलवार (21 नवंबर) की सुबह मधेपुरा डीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा मधुबनी से करीब 60 किलोमीट दूर फुलपरास में हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.जबकि दो की स्थित गंभीर बनी हुई है.इस घटना के बाद आस पास के लोगों के आक्रोशित होने पर डीएम को घटनास्थल से हटा दिया है. मरने वाले तीन लोगों में दो मां बेटी है. यह दोनों फुलपरास की रहने वाली है जबकि एक की अभी पहचान नहीं हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार गंभीर रुप से जख्मी को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है.

पटना से आ रही थी मधेपुरा डीएम की गाड़ी

घटना के संबंध में आस पास के लोगों ने बताया कि डीएम की गाड़ी पटना से मधेपुरा की ओर जा रही थी. इसी बीच यह हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोग जख्मी हुए थे. जिसमें तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, इस घटना से आक्रोशित हुए लोग एनएच-57 को जाम कर हंगामा करने लगे हैं. आक्रोशित लोगों ने डीएम की गाड़ी को घेर कर गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर रहे हैं. मधुबनी डीएम और सिविल सर्जन के फोन के बाद मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी घटनास्थल से निकाली गई. लेकिन, आक्रोशित लोग अभी भी सड़क पर जमे हुए हैं.

Also Read: Indian railways: पटना से दिल्ली, मुंबई जाने के लिए सभी ट्रेनों में सीटें फुल, जानें बसों का हाल…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel