27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरसीपी सिंह और पशुपति पारस…मोदी कैबिनेट विस्तार में बिहार से इन चेहरे को मिली जगह, देखें Full List

Modi Cabinet Vistar 2021: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण अब से कुछ देर में होने वाली है. राष्ट्रपति भवन में 43 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. वहीं मोदी कैबिनेट विस्तार में बिहार से दो नेताओं को जगह मिली है. जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह और लोजपा कोटे से पशुपति पारस मंत्री बनाए जाएंगे.

Bihar News: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण अब से कुछ देर में होने वाली है. राष्ट्रपति भवन में 43 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. वहीं मोदी कैबिनेट विस्तार में बिहार से दो नेताओं को जगह मिली है. जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह और लोजपा कोटे से पशुपति पारस मंत्री बनाए जाएंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मोदी कैबिनेट में कुल 43 नए मंत्री शपथ लेंगे. इनमें बिहार से दो नए मंत्री बनाए जा रहे हैं, जबकि उर्जा मंत्री आरके सिंह का प्रमोशन हो रहा है. उन्हें स्वतंत्र प्रभार से प्रमोट कर कैबिनेट दर्जा दिया जाएगा.

बिहार से अब कुल सात मंत्री होंगे- बता दें कि मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार से अब कुल सात मंत्री होंगे. बीजेपी कोटे से रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, आरके सिंह, नित्यानंद राय और अश्विनी चौबे मंत्री हैं, जबकि अब जेडीयू से आरसीपी सिंह और लोजपा से पशुपति पारस मंत्री बनाए जाएंगे.

39 सीटों पर मिली थी जीत- बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू-लोजपा गठबंधन को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को 17 सीटों पर, जेडीयू को 16 सीटों पर लोजपा को 6 सीटों पर जीत दर्ज हुई थी. बिहार में पहले कैबिनेट विस्तार में छह मंत्री मिले थे.

यूपी और बंगाल को तरजीह- मोदी कैबिनेट विस्तार में यूपी और पश्चिम बंगाल को तरजीह मिली है. यूपी से करीब छह मंत्री बनाए गए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल से चार नए मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे और असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल भी मंत्री बनाए गए हैं.

Also Read: आज हो सकता है मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, देश का होगा सबसे युवा मंत्रिमंडल, ये है विस्तार का समीकरण

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel