लाइव अपडेट
आसान नहीं मूर्तिकार बनना
मूर्तिकार बनना इतना आसान नहीं है. मूर्तिकार पंचरत्नी कहती है कि कुम्हार परिवार में अधिकांश लोग मूर्तिकला जानते है. लेकिन यहां काम करने के लिए हाथों की कला में माहिर होना जरूरी है. जिस मूर्ति कला के कारण मेरे पति की पहचान डुमरांव इलाका में है. उस कला को मैं कैसे छोड़ सकती थी. आखिरकार यही तो हमारी पहचान है और पहचान के बिना हमारा वजूद ही क्या रह जाता है.
