23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पर्यटकों को लुभाने की हो रही कोशिश, राजगीर में फाइव स्टार होटल का होगा निर्माण

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा राजगीर में निर्मित होटल तथागत विहार परिसर में ही पांच सितारा होटल निर्माण का प्रस्ताव है. यह स्थल वैभारगिरी की उपत्यका, ऐतिहासिक सप्तपर्णी गुफा के नीचे सामने और पाण्डू पोखर पार्क एवं राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बगल में है

बिहार के पर्यटक शहर राजगीर में पांच सितारा होटल का निर्माण कराया जायेगा. शासन द्वारा इसकी कवायद शुरू कर दिया गया है. इस होटल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को ही स्थल चयन के लिए मुआयना और निरीक्षण करना था, लेकिन कतिपय कारणों से वे राजगीर नहीं पहुंच सके. इसके कुछ दिन पहले डीएम शशांक शुभंकर द्वारा प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया गया था. उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया था.

तथागत विहार परिसर में बनेगा 

सूत्रों की माने तो बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा राजगीर में निर्मित होटल तथागत विहार परिसर में ही पांच सितारा होटल निर्माण का प्रस्ताव है. यह स्थल वैभारगिरी की उपत्यका, ऐतिहासिक सप्तपर्णी गुफा के नीचे सामने और पाण्डू पोखर पार्क एवं राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बगल में है. इस होटल को पहले नालंदा विश्वविद्यालय के छात्रावास के लिए निगम द्वारा उपलब्ध कराया गया था. लेकिन नालंदा विश्वविद्यालय परिसर में खुद का छात्रावास बन जाने के बाद इसे खाली कर दिया गया है.

तथागत विहार को किया गया व्यवस्थित

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के शनिवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर इस होटल के फर्नीचर, सोफासेट, टेबल, कुर्सी, कार्यालय, बुकिंग काउंटर आदि को व्यवस्थित किया गया है. इसके अलावा इस होटल के तकनीकी कारणों से बंद लिफ्ट को भी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा शुक्रवार को दुरुस्त किया गया था. होटल तथागत विहार के कमरों, कार्यालयों, डाइनिंग हॉल, प्रसाधन, होटल परिसर आदि की व्यापक साफ सफाई करायी गयी थी. गार्डन के पेड़ पौधों की भी सिंचाई स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा कराया गया था.

Also Read: गंगा नदी पर दो साल में तैयार हो जाएगा नया पुल, गांधी सेतु के समानांतर हो रहा निर्माण
तथागत विहार में है पर्याप्त जमीन 

सूत्रों की माने तो होटल तथागत विहार परिसर के अलावे होटल के उत्तर दिशा में और कन्वेंशन सेंटर के पश्चिम पर्याप्त परती सरकारी जमीन है. पांच सितारा होटल के लिए यह जमीन पर्याप्त बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार फाइव स्टार होटल का निर्माण बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया जायेगा या पीपी मोड में निर्माण कराया जायेगा अथवा होटल निर्माण के लिए किसी निवेशक को जमीन उपलब्ध कराया जायेगा. यह यहां के पदाधिकारियों को कुछ जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel