21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार का भगीरथ प्रयास हुआ साकार, बोले संजय झा- पहली बार मलमास मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगा गंगाजल

राजगीर में 4 जुलाई से शुरू हुए श्रावणी मेले और 18 जुलाई से शुरू होने वाले प्रसिद्ध मलमास मेले में पहुंचने वाले साधु-संत एवं श्रद्धालु इस वर्ष इतिहास में पहली बार शुद्ध गंगाजल से प्यास बुझाएंगे.

पटना. जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक भगीरथ प्रयास है. हमें खुशी है कि राजगीर में 4 जुलाई से शुरू हुए श्रावणी मेले और 18 जुलाई से शुरू होने वाले प्रसिद्ध मलमास मेले में पहुंचने वाले साधु-संत एवं श्रद्धालु इस वर्ष इतिहास में पहली बार शुद्ध गंगाजल से प्यास बुझाएंगे.

नीतीश कुमार की परिकल्पना हुआ साकार 

उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी को पेयजल के रूप में उपयोग करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना के अनुरूप, जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित इस योजना के तहत गंगा नदी की बाढ़ के पानी को केवल मॉनसून सीजन में लिफ्ट कर पाइपलाइन के जरिये गया, बोधगया और राजगीर शहर पहुंचाया जाता है. वहां इसे बड़े जलाशयों में संग्रहित कर, शोधित कर पेयजल के रूप में सालोभर नल के माध्यम से घर-घर शुद्ध गंगाजल पहुंचाया जा रहा है.

राजगीर के 19 वार्डों में जल की आपूर्ति हुई सुनिश्चित

संजय कुमार झा ने बताया कि मॉनसून की शुरुआत के साथ फिर से गंगा नदी के अधिशेष जल को मरांची (हाथीदह) से लिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है. करीब आठ महीने के अंतराल के बाद फिर से राजगीर स्थित विशाल ‘गंगाजी राजगृह जलाशय’ में गंगा जल पहुंचने लगा है. उन्होंने राजगीर के क्रिकेट स्टेडियम के समीप नवनिर्मित 240 लाख लीटर क्षमता वाले मास्टर अंडग्राउंड रिजर्वायर सह पंप हाउस के माध्यम से राजगीर शहर को 5 जुलाई से जल आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया. इस पंप हाउस के परिचालन के उपरांत दो नवनिर्मित जल मीनारों एवं पूर्व निर्मित जल मीनारों के माध्यम से मेला क्षेत्र सहित राजगीर शहर के सभी 19 वार्डों में सुचारु रूप से जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी.

इस साल के अंत तक पूरी होगी परियोजना 

उन्होंने गंगा जल आपूर्ति योजना तहत नवादा शहर में गंगा जल पहुंचाने के शेष कार्यों को इस वर्ष के अंत तक पूरा कराने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से क्षेत्र के भूजल स्तर और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. योजना को केंद्र सरकार की संस्था द्वारा ‘जल संसाधन के सर्वोत्तम कार्यान्वयन’ की श्रेणी में पुरस्कृत किया जा गया है.

मंत्री ने की समीक्षा 

जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को बिहारशरीफ समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पटना प्रक्षेत्र (जिसमें पटना, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद, अरवल, गया और औरंगाबाद जिले शामिल हैं) में जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर कई निर्देश दिये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel