28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या साढे़ सात हजार के पार, पढ़े बिहार की टॉप 5 खबरें…

राज्य में शनिवार को कोरोना के 213 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 7503 पहुंच गयी है. इनमें से 5367 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.

मरीजों की संख्या साढे़ सात हजार के पार

राज्य में शनिवार को कोरोना के 213 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 7503 पहुंच गयी है. इनमें से 5367 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 49 लोगों की मौत हुई है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य भर में कुल एक लाख 51 हजार 148 लोगों की जांच करायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सबसे अधिक 22 नये मामले औरंगाबाद जिले में पाये गये हैं.

गंडक बराज की मरम्मत की नेपाल नहीं दे रहा अनुमति

बिहार की सिंचाई और बाढ़ निरोधक योजनाओं में नेपाल का दखल बढ़ता जा रहा है. अब वाल्मीकि नगर में गंडक बराज के अपस्ट्रीम में बने दाएं एफ्लक्स बांध की मरम्मत की अनुमति नेपाल नहीं दे रहा है. प्रदेश में मानसून आ चुका है. यदि समय पर मरम्मत का काम नहीं हुआ तो पानी के दबाव से बांध के टूटने का खतरा हो सकता है. हालांकि बांध की मरम्मत के लिए राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार नेपाल सरकार के आला अधिकारियों से पत्राचार कर उनसे अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन शनिवार तक अनुमति नहीं मिल पायी थी. इसके लिए फिलहाल नेपाल लॉकडाउन को कारण बता रहा है.

बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश की आशंका

साउथ वेस्ट मॉनसून अभी पूरे प्रदेश में सक्रिय है. आगामी 48 घंटे में उत्तर-पूर्वी और मध्य-उत्तर बिहार के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान शेष प्रदेश में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान है. आगामी 48 घंटे में रात और दिन के तापमान में कुछ गिरावट आने के संकेत भी हैं. आइएमडी पटना के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ इस्ट उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के क्षेत्र में बना हुआ है. इधर, शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. अररिया में 90 मिलीमीटर, झांझरपुर, डोगरी, परभट्टा में 70-70 मिलीमीटर, रोसेरा, कटौरिया, पचरुखिया, दरभंगा, हुसैनगंज, किशनगंज, कामता और बांका में 50-50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

बिहार का पैसा दूसरे राज्यों में निवेश कर रहे बैंक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार में बैंकों के रवैये में हस्तक्षेप करने को कहा है. शनिवार को बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड की तेलिहारा पंचायत से गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरूआत के समय अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के बैंकों में यहां के लोगों के द्वारा जमा की गयी रकम को दूसरे राज्यों में निवेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में सीडी रेशियो मात्र 43 प्रतिशत है, जबकि दूसरे कई राज्यों में यह सौ प्रतिशत और कुछ में इससे भी अधिक है.

पुलिसकर्मियों के तबादलों में अब जुगाड़ नहीं

वर्षों से एक ही जगह तैनात सिपाही से इंस्पेक्टरों को अब अपने पसंदीदा जिलों में तबादला हो सकेगा. इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर के पुलिसकर्मियों के तबादलों में अब जुगाड़ नहीं चलेगी. ट्रांसफर – पोस्टिंग में पारदर्शिता लाने के लिए पारदर्शी एवं कल्याणकारी पद्धति अपनायी जायेगी. पुलिसकर्मी तय करेंगे कि वह किन पांच जिलों में नियुक्ति चाहते हैं. पुलिस मुख्यालय पुलिसकर्मी द्वारा तय किये गये पांच में से किसी एक जिला में मैरिट के आधार पर तबादला कर देगा. पावरफुल इंस्पेक्टर- दारोगा – सिपाही अच्छेजिलों में तैनाती पा जाते हैं, बिना पैरवी वाले जहां -तहां भेज दिये जाते हैं. इस नजरिये को बदलने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के तबादले को नयी नीति लागू करायी है.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel