23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में पशुपति पारस ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन, बोलें- बिहार में खुलेगा NIFTEM

पटना में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि मेरे मंत्रालय ने बिहार में फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राजय में निफ्टेम खोलने का निर्णय लिया है. ताकि राज्य के युवा प्रशिक्षण लेकर फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ें.

रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अगले एक साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री का यह निर्णय युवाओं के लिए हितकारी है. इससे देश के युवाओं में आशा और उत्साह का संचार होगा. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर माह लगभग 75000 युवाओं की नियुक्ति की प्रक्रिया अगले एक साल तक जारी रहेगी. यह बातें केंद्रीय मंत्री पारस ने मंगलवार को पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित रोजगार मेला का उद्घाटन और 392 लोगों के बीच नियुक्ति पत्र बांटने के बाद कही. पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पिछले महीने मुजफ्फरपुर में रोजगार मेला लगा था और नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में निफ्टेम खोलने का निर्णय लिया है.

बिहार में खुलेगा निफ्टेम

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मेरे मंत्रालय ने बिहार में फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य में निफ्टेम खोलने का निर्णय लिया है. ताकि राज्य के युवाओं प्रशिक्षण लेकर फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ें. लेकिन इसके लिए राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध करवाना होगा. बिहार जैसे राज्यों में भविष्य में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं.

क्या है NIFTEM

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान -नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेकनोलॉजी इंटरप्रेनियोओरशिप और मैनेजमेंट- (नेफ्टम), भारत का एक सार्वजनिक अनुसंधान एवं शिक्षा केन्द्र है जो उद्यमियों, खासकर के खाद्य प्रसंस्करन उद्योग, निर्यातकों, नीति निर्माताओं आदि की आवश्यकताओं की जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग देती है. देश का पहला नेफ्टम भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली में स्थापित किया गया है.

Also Read: RJD जनता दरबार: किसी ने सुनाया जमीन का दर्द तो किसी ने मरे बेटे की तस्वीर आगे कर कहा दोषी की हो गिरफ्तारी
नियुक्ति पत्र पाने वालों में पटना एम्स के डॉक्टर भी

केंद्रीय मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र लेने वालों में पटना एम्स के डॉ.नीरज कुमार, डॉ.क्रांति भावना, डॉ. प्रीति और डॉ. सुदीप कुमार आदि हैं. उल्लेखनीय है कि ये सभी डॉक्टर पहले से ही पटना एम्स में अपनी सेवा दे रहे हैं. एम्स में उच्च पदों रिक्तियां निकली थी, उसके आधार पर इन डॉ. की नियुक्ति हुयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel