26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ परियोजना ने NTPC के स्थापना दिवस समारोह में जीता तीन स्वर्ण, ओवरऑल चैंपियन कैटेगरी में भी मिला खिताब

एनटीपीसी द्वारा प्रति वर्ष कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से परियोजनाओं को एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार दिए जाते हैं.

एनटीपीसी के 48वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट ने अपने कार्यकलाप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. स्थापना दिवस के मौके पर 11 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह के में एनटीपीसी बाढ़ को कई पुरस्कार मिले. स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर एनटीपीसी बाढ़ को प्रदर्शन-वर्ष 2021-22 के लिए परियोजना प्रबंधन और सुरक्षा पुरस्कार श्रेणी के साथ ही समग्र चैंपियन श्रेणी में भी विजेता श्रेणी का पुरस्कार मिला. इसके साथ ही एनटीपीसी बाढ़ ने कुल तीन स्वर्ण शक्ति पुरस्कार भी हासिल किया.

प्रेरित करने के उद्देश्य से परियोजनाओं को दिया जाता है पुरस्कार

एनटीपीसी द्वारा प्रति वर्ष कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से परियोजनाओं को एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार दिए जाते हैं. इस बार दिए जाने वाले पुरस्कार केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I के कार्यकारी निदेशक, डीएसजीएसएस बाबजी और बाढ़ परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ,असित मुखर्जी को केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री, कृष्ण पाल, केंद्रीय विद्युत सचिव, आलोक कुमार एवं एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गुरदीप सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया गया.

Also Read: पटना के पेंशनरों के लिए डाकघर की नई पहल, अब घर बैठे बनवा सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले परियोजनाओं को दिया जाता है पुरस्कार

गौरतलब है कि एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार उत्पादकता, सुरक्षा, कर्मचारी संबंध, पर्यावरण की सुरक्षा और सुधार, राजभाषा, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं, सीएसआर और सामुदायिक विकास और परियोजना प्रबंधन आदि क्षेत्रों में सबसे उत्कृष्ट व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले परियोजनाओं व स्टेशनों को दिए जाते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel