21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जंक्शन का मेट्रो स्टेशन होगा डबल लेयर, दानापुर के लिए नीचे तो बस टर्मिनल के लिए ऊपर से मिलेगी मेट्रो

पटना मेट्रो की निर्माण एजेंसी दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक पटना मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास को लेकर चार-चार गेट बनेंगे. इसके साथ ही चार लिफ्ट और चार एस्केलेटर की सुविधा भी होगी.

पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास बनने वाला मेट्रो स्टेशन ‘ पटना स्टेशन ‘ डबल लेयर होगा. अंडरग्राउंड इंटरचेंज स्टेशन होने की वजह से यहां पर जमीन से आठ मीटर की गहराई पर दो प्लेटफॉर्म बनेंगे. इसके निचले हिस्से से कॉरिडोर वन यानि बेली रोड, दानापुर या खेमनीचक जाने के लिए ट्रेनें मिलेंगी. वहीं, ऊपरी हिस्से से कॉरिडोर दो यानि अशोक राजपथ-राजेंद्र नगर-कंकड़बाग होते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जाने के लिए ट्रेनें पकड़ी जा सकेंगी.

प्रवेश और निकास के लिए होंगे चार-चार गेट

पटना मेट्रो की निर्माण एजेंसी दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक पटना मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास को लेकर चार-चार गेट बनेंगे. इसके साथ ही चार लिफ्ट और चार एस्केलेटर की सुविधा भी होगी. स्टेशन का निर्माण पटना जंक्शन के निकट किया जायेगा, जिससे रेल यात्रियों के लिए अंतरराज्यीय यात्रा आसान हो जायेगी.

बुद्ध स्मृति पार्क के अंदर बनेंगे प्रवेश-निकास द्वार

अधिकारियों के मुताबिक पटना स्टेशन के अंदर प्रवेश और निकास को लेकर बनने वाले द्वार बुद्ध स्मृति पार्क के अंदर बनेंगे. इसके साथ ही डीजी रूम, वाटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ड्रेनेज कैनाल के लिए एनेक्सी भवन का निर्माण भी पार्क के अंदर होगा. प्रवेश-निकास टनल में वेंटिलेशन के लिए वेंट शेफ्ट भी यहीं पर बनेंगे.

ट्रैफिक और संसाधनों का डायवर्जन होगी बड़ी चुनौती

पटना स्टेशन के निर्माण को लेकर सब वे टनल का काम फिलहाल शुरू हो गया है. प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के पास न्यू मार्केट, महावीर मंदिर सहित बड़ी संख्या में थोक व खुदरा दुकानें हैं. ऐसे में बड़े स्तर पर निर्माण शुरू करने से पहले जंक्शन के आस पास ट्रैफिक, दुकान सहित अन्य संसाधनों का डायवर्जन बड़ी चुनौती होगी. इसके साथ ही बुद्ध स्मृति पार्क के सौंदर्य को बनाये रखने के लिए भी मेट्रो अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी होगी.

Also Read: BPSC प्रश्न-पत्र लीक मामला: गिरफ्तार डीएसपी रंजीत रजक के घर में आर्थिक अपराध की टीम कर रही छापामारी
प्रतिदिन 1.3 लाख से अधिक लोग पटना जंक्शन से यात्रा करते हैं

2013 के एक सर्वेक्षण के अनुसार, पटना जंक्शन से प्रतिदिन 1.3 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में सार्वजनिक परिवहन जैसे ऑटो रिक्शा और बसों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी आसान हो जायेगी. अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो स्टेशन का निर्माण इस तरह से किया जायेगा कि इससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक की भीड़ कम हो सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel