26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकाश पर्व को लेकर बदलेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, 30 दिसंबर तक अशोक राजपथ पर बड़े वाहनों पर रोक

प्रकाश पर्व के दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु पटना सिटी आने वाले हैं. मुख्य समारोह 29 दिसंबर को होगा. पर्व को लेकर नियंत्रण कक्ष के साथ हेल्प डेस्क और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है

प्रकाश पर्व को लेकर अशोक राजपथ पर 26 से 30 दिसंबर तक बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. हालांकि मालवाहक वाहनों के लिए रात में दो घंटे की छूट दी गयी है. रात दो बजे से चार बजे तक मालवाहक वाहन कटरा बाजार दीदारगंज तक आयेंगे. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने शनिवार को प्रकाश पर्व की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजगीर के लिए संगत को बस की सुविधा मंगल तालाब से उपलब्ध होगी. इसके अलावा इ-रिक्शा भी चलेगा.

मुख्य समारोह 29 दिसंबर को होगा

प्रकाश पर्व के दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु पटना सिटी आने वाले हैं. मुख्य समारोह 29 दिसंबर को होगा. पर्व को लेकर नियंत्रण कक्ष के साथ हेल्प डेस्क और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. बैठक में एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि थानों को रिजर्व बल उपलब्ध कराया गया है. जिला स्तर पर भी रिजर्व फोर्स रहेगा. संगतों की सुरक्षा आवासन व आवागमन पर विशेष ध्यान रखा जायेगा.

डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपका व्यवहार ऐसा हो की संगत यहां से सुखद अनुभूति लेकर जाये. साथ ही उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था मालसलामी बाजार समिति, गुरु के बाग, कंगना घाट, ओपी साह सामुदायिक भवन, हथिया बागान गायघाट व गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास की गयी है. गंगा नदी में नौका परिचालन बंद रहेगा. साथ ही प्रकाश पर्व में शामिल होने आये संगत के ठहरने गुरु द्वारा तख्त साहिब, गुरु द्वारा बाल लीला, गुरु के बाग, कंगन घाट स्थित पर्यटक भवन, प्रकाश पुंज के पास नवनिर्मित पटना साहिब भवन और मालसलामी में नवनिर्मित ओपी साह सामुदायिक भवन में ठहरने की व्यवस्था है. इसके अलावा कार सेवा वाले संतों के डेरा में भी संगत को ठहराया जायेगा. इस दौरान मेडिकल कैंप की व्यवस्था होगी.

Also Read: वीटीआर के वनकर्मी सोलर स्मार्ट स्टिक से होंगे लैस, जंगली जानवरों की मौजूदगी में बजने लगेगा अलार्म
कंगन घाट पर लगेगी ओडब्ल्यूसी मशीन

प्रकाशोत्सव को लेकर जीरो वेस्ट इवेंट के तहत पटना नगर निगम सिटी अचंल की ओर से कंगन घाट पर ओडब्ल्यूसी (ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोस्टर) मशीन लगायी गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी मो फिरोज ने बताया कि कचरा को सोर्स पर ही संग्रह कर सेग्रिगेट किया जायेगा तथा इसकी प्रोसेसिंग की जायेगी. इसके अलावा वाटर टैंक और वाटर एटीएम भी लगेगा. इसके लिए पांच जगहों में गुरु के बाग गुरुद्वारा, बाल लीला गुरु द्वारा, कंगन घाट स्थित टूरिस्ट सेंटर, ओपी साह सामुदायिक भवन मालसलामी व तख्त साहिब गुरुद्वारा के समीप में जगह चिह्नित है. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर व्यवस्था होगी. कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार तीन पालियों में 136 अतिरिक्त सफाई कर्मी लगा कर सफाई करायी जा रही है. पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल की ओर से भी प्रकाश पर्व को लेकर तीन पालियों में सफाई कराई जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel