24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PMCH को बनाया जा रहा वर्ल्ड क्लास अस्पताल, साल के अंत तक पूरा होगा पहले फेज का निर्माण

पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके लिए पीएमसीएच में तेजी से कार्य किया जा रहा है. 2023 के अंत तक पहले फेज का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

पीएमसीएच में बुधवार को कैथलैब के उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके लिए पीएमसीएच में तेजी से कार्य किया जा रहा है. 2023 के अंत तक पहले फेज का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी के अधिकारियों को सौंपी गयी है.

मरीजों को अन्य अस्पताल में जानें की नहीं होगी जरूरत

वहीं उद्घाटन के मौके पर अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि कैथलैब की सुविधा शुरू होने से अब पीएमसीएच में एंजियाेग्राफी, एंजियाेप्लास्टी, टीएमटी, टू-डी-इकाे आदि हो सकेगी और स्टेंट, पेसमेकर लगाया जा सकेगा. इसके लिए अब किसी प्राइवेट या अन्य अस्पतालों में मरीजों को जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

एक लाख मरीजों का होगा मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन

इस मौके पर राज्य के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक लाख मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करायेगा. इसके लिए राज्य के सभी जिलों में कैंप लगेगा. यह काम फरवरी से शुरू होगा. ऑपरेशन में आइजीआइएमएस समेत राज्य के अन्य बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के डॉक्टरों की भी मदद ली जायेगी.

थैलेसिमिया डे केयर यूनिट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया

मौके पर तेजस्वी यादव ने गया व भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में थैलेसिमिया डे केयर यूनिट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन पीएमसीएच के ऑडिटोरियम सभागार में किया गया था. तेजस्वी ने कहा कि कैथलैब की सुविधा मिलने से गरीब मरीजों को काफी राहत मिलेगी. कैथलैब में सभी डायग्नोस्टिक इमेजिंग सिस्टम हैं.

Also Read: पटना में भी सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के निर्णय का विरोध, जैन संघ ने की फैसला वापस लेने की मांग

बिहार ने कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त किया

वहीं बुधवार की शाम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ मनसुख मांडविया द्वारा बिहार, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल में कालाजार उन्मूलन हेतु वीडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी. जहां बिहार का पक्ष रखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य कालाजार रोग उन्मूलन के अंतिम पड़ाव पर है. जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग दूसरे विभागों से समन्वय से कार्य कर रहा है, पूरा विश्वास है कि बिहार शीघ्र ही कालाजार मुक्त होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel