25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में एक्सीडेंट के बाद लगी पुलिस की गाड़ी में आग, एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल, बंदी फरार

एसपी आमिर जावेद ने बताया कि एक बंदी को लेकर मोहनपुर ओपी पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए पूर्णिया आ रही थी. इसी दौरान अगस्तनगर दहरिया के पास गाड़ी एक एक पेड़ से टकरा गयी.

बिहार के पूर्णिया में मंगलवार की दोपहर मोहनपुर ओपी पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकरा कर सड़क हादसे का शिकार हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस शराब मामले में गिरफ्तार आरोपित को पूर्णिया कोर्ट ले जा रही थी. पेड़ से टकराने के बाद पुलिस की गाड़ी में आग लग गयी. इस मौके का फायदा उठाकर कैदी मौके से फरार हो गया. वहीं इस हादसे में मोहनपुर ओपी के एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के काझा कोठी के पास अगस्तनगर के पास घटित हुआ.

घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जलती गाड़ी से पांचों घायल जवानों को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला. वहीं सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरेजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. इधर, पुलिस वाहन पर बैठा आरोपित मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में एएसआइ रवि लाल साह के अलावा अमित कुमार, मो.निजाम, सुभाष चंद्र यादव एवं परमानंद पासवान घायल हुए हैं. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Also Read: बिहार में जमीन-जायदाद के बंटवारे का जल्द होगा समाधान, राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दिए टिप्स

घायल पुलिसर्मियों से देखने पहुंचे आइजी व एसपी

पांच पुलिस कर्मियों के सड़क हादसे की घटना की सूचना पर पूर्णिया प्रक्षेत्र के आइजी सुरेश प्रसाद चौधरी, एसपी आमीर जावेद, सदर एसडीपीओ एसके सरोज सहित केहाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में एसपी आमिर जावेद ने बताया कि एक बंदी को लेकर मोहनपुर ओपी पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए पूर्णिया आ रही थी. इसी दौरान अगस्तनगर दहरिया के पास गाड़ी एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गयी. संभावना है कि कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई है.

https://www.youtube.com/watch?v=I46QRzHaMQ4

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel