22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rashtrapati Chunav 2022: मतदान आज, बिहार में कितना है वोटों का कूल मूल्य, देखें आकड़े

देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान किया जायेगा. बिहार में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों का कूल मूल्य कितना है. समझें आकड़ों से....

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान किया जाना है. बिहार में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. बिहार विधानसभा के 242 सदस्य आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बिहार विधानसभा स्थित लाइब्रेरी के सभागार में मतदान की प्रक्रिया होगी. इस चुनाव में विधायक के अलावा लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद वोटर होते हैं.

बिहार में वोटों का कूल मूल्य 81066 

बिहार में सांसदों की संख्या कुल 56 है. इनमें लोकसभा के 40 और राज्यसभा के 16 सदस्य हैं. साथ ही यहां की विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है. फिलहाल आरजेडी के अनंत सिह अब विधायक नहीं है. लिहाजा कुल विधायकों की संख्या 242 ही है. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के एक विधायक के वोट का मूल्य 173 है. इस तरह 242 के हिसाब से विधायकों के कुल वोट की वैल्यू 41866 है. राज्यसभा और लोकसभा के हर सांसदों के वोट की वैल्यू देश भर में 700 है. इस आधार पर बिहार के 56 सांसदों को जोड़ दें तो उनके वोट की कीमत 39200 है. कूल आकड़ों की बात करें तो राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार के पास राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा तीनों मिला कर कुल 81 हजार 66 मूल्य के वोट हैं.

भाजपा के पास कूल वोट 28,721

बिहार विधानसभा में भाजपा के 77 विधायक हैं, जबकि लोकसभा में इसकी सदस्यों की संख्या 17 है और राज्यसभा में पांच सांसद हैं. इस हिसाब से भाजपा के बिहार में कुल वोट वैल्यू की संख्या 28,721 है. राज्य में दूसरी बड़ी वोट वाली पार्टी जदयू है. विधायक और सांसदों के वोट के हिसाब से जदयू के वोट की ताकत 22,485 है. इनमें विधायकों की कुल 45 वोटरों के 7785 और लोकसभा के 16 सांसद व राज्यसभा के पांच सांसदों के 14,700 वोट वैल्यू है.

Also Read: राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरी, सुबह 10 बजे से पड़ेगा वोट, बिहार विधानसभा के 242 विधायक करेंगे मतदान
राजद तीसरे नंबर की पार्टी 

बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी राजद है. विधानसभा में इसके विधायकों की संख्या 79 है. इस हिसाब से राजद विधायकों और पांच सांसदों के कूल वोट 17167 है. वहीं कांग्रेस के पास बिहार में 4687 वोट वैल्यू है और माले के पास 2076 है. इसी तरह अन्य दलों के पास भी अपनी अपनी वोट वैल्यू है. बिहार में भी एनडीए का पलड़ा भारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel