21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनायेगा राजद, 72 हजार गरीबों को खिलायेगा खाना

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 जून, 2020 को जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं. जन्मदिवस को 'गरीब सम्मान दिवस' मनाते हुए 72,000 से अधिक गरीबों को खाना खिलायेंगे. हम 144 करोड़ की 72000 एलइडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि हम गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करेंगे.

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 जून, 2020 को जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं. जन्मदिवस को ‘गरीब सम्मान दिवस’ मनाते हुए 72,000 से अधिक गरीबों को खाना खिलायेंगे. हम 144 करोड़ की 72000 एलइडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि हम गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करेंगे.

तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाने की बात कही है. साथ ही बताया है कि ”लालू जी, यानी गरीब-गुरबों, पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़नेवाले एक ऐसे राजनेता, जिनका जीवन मानवीयता को समर्पित रहा है. गरीबों के लिए संवेदना से पूर्ण और तानाशाहों के विरुद्ध मुखर संघर्ष, ये लालू जी की पहचान है.

Also Read: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं, …खुद कहां रहता है भाग करके…

आज जब पूरे देश और गरीबों पर कोरोना नामक विपदा है और सरकारी तंत्र एक साल के जश्न और चुनावों की तैयारी में डूबा है, तो परिस्थितिवश असहाय लालू जी का रोम-रोम व्यथित है. जब वो सुनते हैं भूख से मां की मौत को, श्रमिकों के संघर्ष को, रेल से कटने पर उनकी मृत्यु के समाचार को, लाखों-करोड़ों लोगों पर मंडरा रहे आजीविका के संकट को, तो उनका मन बहुत व्यथित होता है, और वो गरीब की सेवा की हर संभव कोशिश करने का निर्देश हमें देते हैं. गरीब सेवा के उनके इसी जीवन दर्शन को देखते हुए राजद ने लालू जी के जन्मदिन, यानी 11 जून को ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.”

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 5583, अब तक 33 लोगों की मौत

साथ ही कहा है कि ”हमने प्रण लिया है कि 11 जून को ‘गरीब सम्मान दिवस’ पर हम कम-से-कम 72000 जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएंगे. उनके दुःख-दर्द सुन उन्हें दूर करने का हरसंभव जतन करेंगे.”

उन्होंने कहा है कि ‘हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान’ गरीब की बराबरी के लिए जीवन भर लड़ते रहे जननेता लालू जी के जन्मदिन पर ये उपहार, राष्ट्रीय जनता दल और पूरे बिहार की तरफ से उन्हें समर्पित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel