28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सरकारी आदेश का नहीं हो रहा असर, नालंदा में अश्लील गाना बजाने से रोका तो कर दी पिटाई

पुलिस मुख्यालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें सीधे तौर पर लिखा गया है कि कहीं भी अश्लील गाने बजने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन महाशिवरात्रि के दौरान नालंदा जिले में इस आदेश की अवहेलना होती दिखी.

बिहार सरकार ने पिछले दिनों गानों में बढ़ती अश्लीलता पर अंकुश लगाने के लिए इस बार महाशिवरात्रि और होली के दौरान सख्त निगरानी की व्यवस्था की है. भोजपुरी समाज की ओर से अश्लीलता के खिलाफ लगातार उठ रही आवाज के आलोक में भोजपुरी गाने को लेकर खास तौर पर बिहार पुलिस ने बड़ा आदेश पारित किया है. पुलिस मुख्यालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें सीधे तौर पर लिखा गया है कि कहीं भी अश्लील गाने बजने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन महाशिवरात्रि के दौरान नालंदा जिले में इस आदेश की अवहेलना होती दिखी. इतना ही नहीं जब अश्लील गाने बजाने से मना किया गया तो लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गयी.

अश्लील गाना बजाने से मना करना पड़ा भारी

मामला नालंदा जिले के नकटपुरा गांव का है. जहां एक परिवार को अश्लील गाना बजाने से मना करना भारी पर गया. दरअसल गांव में महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में अश्लील गाना बजाया जा रहा था. वहीं मंदिर पास रहने वाले एक परिवार को अश्लील गाने का बजना पसंद नहीं आया तो उन्होंने मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों को ऐसा करने से मना किया. लेकिन मंदिर में मौजूद लोगों ने गाना बंद करने की जगह परिवार के चार लोगों की लाठी- डंडे से पिटाई कर उन्हें जख्मी कर दिया.

पुलिस मामले की कर रही जांच

इस मार-पिट की घटना के बाद सभी घायल लोगों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है. घायल लोगों का कहना है कि उन्होंने महाशिवरात्रि के दौरान गांव के मंदिर में अश्लील गाना बजाने का विरोध किया तो उनके साथ मंदिर में मौजूद लोगों ने मारपीट की है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

Also Read: पटना में ऑटो से कर रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान, भनक भी नहीं लगेगी और गले से गायब हो जाएगी सोने की चेन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel