28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: पटना के रास्ते यशवंतपुर के लिए मुजफ्फरपुर व बरौनी से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

रेलवे द्वारा बेंगलुरु से सटे यशवंतपुर जंक्शन के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. ये दोनों समर स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना के रास्ते हुए यशवंतपुर जायेंगी.

पटना. गर्मी की छुट्टी पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बेंगलुरु से सटे यशवंतपुर जंक्शन के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. ये दोनों समर स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना के रास्ते हुए यशवंतपुर जायेंगी. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से अब तक 13 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का एलान हो चुका है.

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन : 05271 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर समर स्पेशल पांच मई से 26 मई तक हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 15:30 बजे खुलकर रविवार को 16:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में 05272 यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल आठ मई से 29 मई तक हर सोमवार को यशवंतपुर से 7:30 बजे खुलकर बुधवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. ये ट्रेनें डीडीयू , बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र व हाजीपुर में रुकेंगी. इनमें थर्ड एसी का एक, स्लीपर श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के पांच कोच होंगे.

बरौनी-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन : 05215 बरौनी- यशवंतपुर समर स्पेशल छह मई से 27 मई तक हर शनिवार को बरौनी से 14:30 बजे खुलकर सोमवार को 16:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में 05216 यशवंतपुर- बरौनी समर स्पेशल ट्रेन नौ मई से 30 मई तक हर मंगलवार को यशवंतपुर से 07:30 बजे खुलकर गुरुवार को 12:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. ये ट्रेनें मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर व डीडीयू रुकेंगी. उनमें सेकेंड व थर्ड एसी के दाे, स्लीपर श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के आठ कोच होंगे .

Also Read: Bihar Train: दरभंगा-अजमेर और बनारस-विशाखापट्टनम के बीच चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel