22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 33916 पदों पर होगी शिक्षकों की बहाली, …देखें किन विषयों के कितने शिक्षक होंगे बहाल

पटना : बिहार के 5425 उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 33916 पदों पर बहाली होगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर पदों के सृजन की मंजूरी दे दी है. सभी विद्यालयों में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और द्वितीय भारतीय भाषा (उर्दू, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला आदि) के शिक्षक बहाल होंगे. साथ ही एक हजार कंप्यूटर विषय के शिक्षक बहाल होंगे.

पटना : बिहार के 5425 उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 33916 पदों पर बहाली होगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर पदों के सृजन की मंजूरी दे दी है. सभी विद्यालयों में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और द्वितीय भारतीय भाषा (उर्दू, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला आदि) के शिक्षक बहाल होंगे. साथ ही एक हजार कंप्यूटर विषय के शिक्षक बहाल होंगे.

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक सूबे के कुल 5425 उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और द्वितीय भारतीय भाषा (उर्दू, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला आदि) के शिक्षक बहाल होंगे. साथ ही जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर विषय शिक्षक की आवश्यकता है, वहां कंप्यूटर विषय के शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए 1000 कंप्यूटर विषय के शिक्षक बहाल किये जायेंगे. सभी सृजित करनेवाले पदों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सौंप दिया जायेगा. जिला परिषद और नगर निकाय के माध्यम से इन पदों पर नियोजन होगा. बताया जाता है कि बहाली की प्रक्रिया जुलाई माह के पहले पूरी की जा सकती है.

विषयवार शिक्षकों के सृजित पद

विषय- शिक्षकों के पदों की संख्या

हिंदी-5425

अंग्रेजी- 5425

विज्ञान-5425

गणित-5425

सामाजिक विज्ञान- 5425

द्वितीय भारतीय भाषा- 5791

कंप्यूटर शिक्षक- 1000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel