24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव ने गिनाए जातीय जनगणना के फायदे, कहा- बीजेपी जनहित के इस विषय पर भ्रम पैदा कर रही

जातीय गणना को तर्क संगठत ठहराते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब जानते हैं कि भारतीय समाज में एक व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति व प्रगति में उसकी जाति का असर कमोबेश रहता है.

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता है कि जाति भारतीय समाज की एक सच्चाई है. उन्होंने कहा कि पूर्वाग्रह त्याग अगर कोई जाति आधारित गणना से जुटाए गए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण आंकड़ों के इन लाभों पर चिंतन करेगा, तो उसे नि:संदेह ही इसके सकारात्मक प्रभावों को समझने में देर नहीं लगेगी. भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ही इस जनहित के कदम के विषय में भ्रम पैदा कर रही है.

पिछड़ेपन का निदान जाति के आधार पर आंकड़े जुटा कर ही किया जा सकता

जातीय गणना को तर्क संगठत ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि भारतीय समाज में एक व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति व प्रगति में उसकी जाति का असर कमोबेश रहता है. अगर जाति के आधार पर पिछड़ापन आया, तो पिछड़ेपन का निदान भी जाति के आधार पर आंकड़े जुटा कर ही किया जा सकता है.

लोगों तक प्रभावी ढंग से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा

जाति आधारित गणना से विभिन्न वर्गों, गरीबों व समूहों की सटीक और समग्र जानकारी उपलब्ध होगी, सटीक योजनाओं को बनाया जा सकेगा. अनुचित व्यय, लीकेज या संसाधनों की बर्बादी को रोका जा सकेगा. वंचित वर्गों को चिह्नित करने से उनके उत्थान के लिए कदम उठाना पहले से कहीं अधिक आसान एवं व्यवस्थित होगा तथा लोगों तक कहीं अधिक प्रभावी ढंग से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा.

जाति भारतीय समाज की कड़वी सच्चाई

तेजस्वी ने कहा कि इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि जाति भारतीय समाज की कड़वी सच्चाई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद, जदयू और सपा ने संयुक्त रूप से तत्कालीन मनमोहन सरकार पर दबाव बना कर जाति आधारित आंकड़े जुटवाए थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने उन आंकड़ो को प्रकाशित नहीं होने दिया.

Also Read: ललन सिंह ने कहा, भाजपा अगर जातीय गणना के पक्ष में है तो सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल को खड़ा करे

बैडमिंटन कोर्ट पहुंचे तेजस्वी

इधर उन्होंने एक सवाल के जवाब में बक्सर में हुए उपद्रव के संदर्भ में कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. जानकारी जुटाकर ही कुछ कह सकूंगा. दूसरी तरफ, तेजस्वी यादव बुधवार को स्थानीय बैडमिंटन कोर्ट में पहुंचे. वहां उन्होंने प्रेक्टिस की. संदेश देने की कोशिश की कि वह बेहद पेशेवर रुख रखते हैं.

नागालैंड से आये नेताओं से की मुलाकात

राष्ट्रीय जनता दल की नागालैंड इकाई के पदाधिकारियों ने बीते रोज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भेंट की. वहां की स्थिति से अवगत कराया. बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जनाब अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव और आलोक मेहता विशेष रूप से उपस्थित थे.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel