24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Union Budget 2023 से आधी आबादी को है बड़ी उम्मीदें, किचेन को मिले महंगाई से मुक्ति, बेटियों को मिले सुरक्षा

Union Budget 2023 से गोपालगंज की महिलाओं को उम्मीद है कि एलपीजी, तेल, आटा, दाल सहित खाद्य सामग्री की कीमत में कमी के साथ-साथ कॉस्मेटिक्स और शृंगार प्रसाधन के कीमतों में भी बदलाव आने की उम्मीद गृहणियों को है.

गोपालगंज. देश का आम बजट एक फरवरी को पेश होने वाला है. महंगाई की मार से हर वर्ग परेशान है. खासकर महंगाई की मार ने किचेन का जायका जहां बिगाड़ दिया है, वहीं सजना-संवरना भी ओकेजनली हो गया है. ऐसे में इस बार आधी आबादी को उम्मीद है कि सरकार खासकर महिलाओं के लिए राहत भरी बड़ी घोषणा कर सकती है. एलपीजी, तेल, आटा, दाल सहित खाद्य सामग्री की कीमत में कमी के साथ-साथ कॉस्मेटिक्स और शृंगार प्रसाधन के कीमतों में भी बदलाव आने की उम्मीद गृहणियों को है. इसके अलावा ज्वेलरी, स्वास्थ्य और किताब-कॉपी पर राहत की उम्मीद आधी आबादी को है. प्रस्तुत है जिले की आधी आबादी को बजट से उम्मीद.

क्या बोलीं महिलाएं

  • आर्थिक रूप से कमजोर घरों की लड़कियों के लिए प्रोफेशनल शिक्षा देने की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में फीस में भी छूट मिलनी चाहिए. यह जातिगत नहीं होकर आर्थिक आधार होना चाहिए. किताब-कॉपी के दाम आसमान पर हैं. इसमें कमी आनी चाहिए. -रिंकी देवी, गृहिणी

  • दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. रसोई गैसे लगातार महंगा हो रहा है, ऐसे में घर चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. लगातार बढ़ती महंगाई से घर का बजट खराब होता जा रहा है. हाल में महंगाई दर में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है. महंगाई पर काबू के लिए कदम उठाना चाहिए. – शिंपू कौल, गृहिणी

https://www.facebook.com/659424407446085/posts/pfbid0jz2mwpEhZzb4B8aFwbmMsARooWBt9KRFFqThrxqSESe64CUVbgVnjp8o6BTzQdhNl/?mibextid=Nif5oz

  • निर्मला सीतारमण इस आम बजट में महिलाओं का पूरा ख्याल रखें. महिलाओं और युवतियों को देश में घर के अंदर और घर के बाहर हर जगह सुरक्षा का कवच रहे. ऐसा कुछ सरकार को करना चाहिए, ताकि बेटी के घर से बाहर जाने पर माता-पिता को उसके आने तक मन में भय न रहे. – सरिता अग्रवाल, कारोबारी महिला.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel