25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पश्चिम चंपारण में अमेरिकी नागरिक पर धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने पांच लोगों को लिया हिरासत में

थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने मामले के संबंध में बताया कि अमेरिकी नागरिक से पूछताछ की जा रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के ब्लॉक रोड अवस्थित कुरैशी मुहल्ले में एक एनजीओ संचालित सिलाई सेंटर में शनिवार को धर्मांतरण के आरोप में अमेरिकी नागरिक समेत पांच लोगों को शिकारपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने मामले के संबंध में बताया कि अमेरिकी नागरिक से पूछताछ की जा रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अमेरिकी नागरिक समेत पांच हिरासत में

थानाध्यक्ष ने बताया कि कुरैशी मुहल्ले में एक सिलाई सेंटर में अमेरिकी नागरिक के ठहरने व धर्मांतरण की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस को वहां भेजा गया. सिलाई सेंटर में काम करने वाले साठी थाने के बिजबनिया गांव के मुबारक हुसैन, धोबनी गांव निवासी नईम मियां, मानपुर थाना के चौहट्टा गांव निवासी हैदर अली समेत दिल्ली के विपिन कुमार और अमेरिकी नागरिक डेविड इलियट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डेविड इलियट के पासपोर्ट की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि अमेरिकी नागरिक सिलाई सेंटर में किस उद्देश्य से आया था.

चमड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामान का बिजनेस करता है अमरीकी नागरिक

थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि पूछताछ में अमेरिकी नागरिक ने बताया है कि वह चमड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामान का बिजनेस करता है. उसके कमरे से उत्तेजक दवाइयां भी मिली हैं. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पकड़े गए लोगों के बारे में वरीय अधिकारियों को अवगत करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उधर, मुहल्ले के लोगों ने बताया कि अमेरिकी नागरिक दो-चार दिनों से सिलाई सेंटर में रुका हुआ था. धर्म परिवर्तन की जानकारी होने पर उससे पूछताछ कर पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गयी .

Also Read: बिहार में इस साल जून तक दो और NH पूरा होने की उम्मीद, 21 साल से हो रहा एनएच-106 और एनएच-107 का निर्माण

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel