23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pitru Paksh 2022: गयाजी डैम का CM नीतीश कुमार करेंगे लोकार्पण, इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या रहेगी अधिक

Pitru Paksh 2022: इस वर्ष पितृपक्ष मेला में पूर्व वर्षों की अपेक्षा में अधिक संख्या में तीर्थयात्री के आने का पूरा अनुमान है, इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के पास ‘गया जी डैम’ व सीताकुंड जाने के लिए बनाये गये स्टील ब्रिज लोकार्पण के साथ पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का उद्घाटन गुरुवार को करेंगे. पुल का उद्घाटन एक बजे दोपहर में किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील किया गया है कि गयाजी डैम का लोकार्पण व पितृपक्ष मेला 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में आये. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि यह पितृपक्ष मेला विगत दो वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है.

गांधी मैदान में तीन टेंट सिटी का भी निर्माण कराया गया

इस वर्ष पितृपक्ष मेला में पूर्व वर्षों की अपेक्षा में अधिक संख्या में तीर्थयात्री के आने का पूरा अनुमान है, इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. ताकि, किसी भी तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. तीर्थ यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए गांधी मैदान में तीन टेंट सिटी का भी निर्माण कराया गया है. टेंट सिटी का निर्माण पितृपक्ष मेला के दौरान पहली बार किया गया है, जिससे तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगा. डीएम ने कहा कि पूर्व के वर्षों में फल्गु नदी में पानी नहीं रहने के कारण पिंडदानियों को तर्पण देने में काफी कठिनाइयां होती थी.

Also Read: Pitru Paksh: पितरों की मोक्ष भूमि सज-धज कर तैयार, आज नीतीश कुमार करेंगे फल्गु पर बने रबर डैम का उद्घाटन
उद्घाटन में ये रहेंगे शामिल

मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में फल्गु नदी के तट पर विष्णुपद मंदिर के नजदीक सालों भर जल उपलब्ध कराने के लिए गयाजी डैम का निर्माण करवाया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सम्मानित अतिथि वित्त एवं वाणिज्यकर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अध्यक्षता जलसंसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राज्य एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत आदि मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel