27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में शराब से भरा ट्रक लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, 600 कार्टून शराब जब्त

बेगूसराय के खोदावंदपुर में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात खोदावंदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विदेशी शराब लदी एक ट्रक को दबोचने में सफलता मिली है, हालांकि ट्रक का चालक और खलासी पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ कर भाग निकले.

बेगूसराय: बिहार में शराब तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेगूसराय के खोदावंदपुर में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात खोदावंदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विदेशी शराब लदी एक ट्रक को दबोचने में सफलता मिली है, हालांकि ट्रक का चालक और खलासी पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मंगलवार की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बाहर से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. इस सूचना पर रात्रि गश्ती कर रही खोदावंदपुर पुलिस को सतर्क कर दिया गया, तभी रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रही ट्रक आरजे14जीक्यू 5717 के चालक की संदिग्ध हालत देख पेट्रोल पंप चौक के समीप गश्ती कर रही खोदावंदपुर पुलिस द्वारा इस ट्रक का पीछा किया गया.

सड़क किनारे पेड़ से टकराया ट्रक 

पुलिस गाड़ी को अपने पीछे आते देख ट्रक चालक ने ट्रक को काफी तेजी से भगा ले जाने का प्रयास किया, परंतु बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन के समीप यह ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया, जिसके बाद ट्रक चालक और खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. पुलिस द्वारा इस ट्रक को खोदावंदपुर थाना परिसर लाया गया. ट्रक के ऊपर लदे चुना के बोरों को हटाए जाने पर उसके नीचे शराब की अनेक कार्टूनें मिली. चदरे से सील बन्द ट्रक के चदरे को मशीनी कटर से कटवाने के बाद शराब के कार्टूनों को बाहर निकाला गया.

Also Read: गया: सरकारी स्कूलों में शुरू हो चुकी हैं कक्षाएं, बच्चों को अबतक नहीं मिली निःशुल्क किताबें, जानें कारण
बरामद शराब का आंकलन जारी 

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अभी बरामद शराब का गिनती नहीं हुई है, वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार विस्तृत जानकारी दे दी जायेगी. हलांकि ट्रक से बरामद शराब के लगभग 600 कार्टून होने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब का आंकलन अभी किया जा रहा है. जब्त किए गये ट्रक के अज्ञात मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel