24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board 12th Results : 12वीं में टॉप करने वाली प्रिया ने 10वीं में भी किया था टॉप, किसान परिवार से है तालुक्कात

Bihar Board 12th Results : इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में टॉप करने वाली प्रिया ने 10वीं की परीक्षा में भी टॉप किया था. उन्हें मैट्रिक की परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की थी.

Bihar Board 12th Results : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से बेतिया की रहने वाली प्रिया जायसवाल ने पूरे प्रदेश में टॉप करके परिवार के साथ ही जिले का नाम रौशन किया है. लेकिन बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि प्रिया ने साल 2023 में मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा में भी टॉप किया था. उन्होंने 500 में से 478 अंक  लाकर 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया था.   

प्रिया ने 10वीं में भी किया था टॉप 

10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8 वां स्थान हासिल करने वाली प्रिया ने 12वीं की परीक्षा में में साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रिया जायसवाल की इस उपलब्धि से पूरा परिवार काफी खुश है. प्रिया जायसवाल ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय ईश्वर और अपने माता-पिता को दिया है. बता दें कि इस बार के बोर्ड की 12वीं परीक्षा की तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने टॉप किया है. 

किसान परिवार से रखती हैं तालुक्कात

बता दें कि 12वीं में टॉप करने वाली प्रिया जायसवाल, पश्चिम चंपारण के बेतिया से आती हैं. उनके पिता संतोष जायसवाल पेशे से किसान हैं और मां रीमा जायसवाल एक गृहिणी हैं. रिजल्ट आने पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन था कि उनका रिजल्ट बेहतर आएगा. वही जब उनसे उनकी सफलता का मंत्र पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और मेहनत करती रही. सोशल मीडिया पर ज्यादा समय नहीं दिया नियमित तौर से पढ़ाई पर फोकस बनाया रखा और माता-पिता को मेहनत करते हुए देखकर उन्हें टॉप करने की प्रेरणा मिली. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

BPSC क्लियर करना चाहती है प्रिया 

मीडिया ने जब प्रिया से पूछा कि वह आगे क्या करना चाहती हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि वह बीपीएससी क्लियर करके अफसर बनना चाहती हैं. उनका कहना है कि अगर ठीक से मेहनत किया जाए और सेल्फ स्टडी किया जाए तो किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Board Inter Result 2025 OUT LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, प्रिया जायसवाल स्टेट टॉपर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel