22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैजिक गाड़ी से 144 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

तस्कर गिरफ्तार

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक मैजिक गाड़ी से 144.360 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अमौर थाना के पुअनि मो बाबुद्दीन रिजर्व गार्ड के साथ पुलिस गश्ती पर निकले हुए थे . गश्ती के दौरान दिन के 12.30 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सीमेंट लदी उजले रंग की एक मैजिक गाड़ी पर विदेशी शराब की बड़ी खेप दालकोला से अमौर होते हुए गंगेली जाने वाली है.इसके बाद पुअनि मो बाबुद्दीन ने पुलिस बल के साथ अमौर स्थित बाबू दरबार रेस्टूरेंट के सामने एसएच 99 पर नाकाबंदी कर वाहन जांच प्रारंभ कर दी. जांच के क्रम में मैजिक गाड़ी बीआर 11 जीडी 4261 आते देखी गयी. मैजिक सवार अनिल कुमार उम्र 25 वर्ष साकिन गंगेली वार्ड 05, पंचायत पोठिया गंगेली, थाना अमौर, जिला पूर्णिया को भागने के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी में मैजिक गाड़ी के डाला पर लदे यूनिक प्लस सीमेंट की 15 बोरी के नीचे छिपाकर कर रखे कार्टून में विभिन्न साइज व ब्रांड की कुल मात्रा 144.360 लीटर विदेशी शराब बरामद हुइ. मामले में पुअनि मो बाबूद्दीन ने अमौर थाना कांड संख्या 162/25, मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित तस्कर अनिल कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और कांड पर पुलिस अनुसंधान जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel