धमदाहा. धमदाहा मध्य पंचायत स्थित सार्वजनिक काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को समस्त ग्रामवासी के सहयोग से जनकल्याण हेतु 225000 पार्थिव महादेव का पूजन विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ किया. इस दौरान पूरे गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है. हर घर से पार्थिव महादेव बनाकर मंदिर प्रांगण में लाकर दिया जा रहा था, जहां वैदिक पद्धति से पूजन किया गया. पूजा उपरांत हवन किया गया. काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महंत पांडा, संजीव कुमार ठाकुर ने बताया की समस्त ग्रामीणों के जनकल्याण कार्य हेतु पार्थिव महादेव का पूजन विद्वान पंडितों के सहयोग से किया जा रहा है. मौके पर महंत मुकुल कुमार झा, महंत विष्णु कान्त, महंत रजनीश कुमार उर्फ अप्पू झा महंत पंकज कुमार ठाकुर, महंत काजू ठाकुर, महंत पुट्टी ठाकुर निगरानी, महंत बीरेन्द्र कुमार सिंह, कमेटी के अध्यक्ष शंकर नाथ ठाकुर, हरिवंश झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है