प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के मच्छटा गांव में बुधवार को 15 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पुअनि अनन्त राम के नेतृत्व में पुलिस टीम व श्वान दस्ता टीम ने मच्छटा पंचायत के संथाल टोला में सघन पुलिस छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान महिला तस्कर फरार हो गयी. उसके घर से 15 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त की गयी. फरार आरोपित की पहचान सूरना मरांडी 40 वर्ष साकिन मच्छटा संथाली टोला, थाना अमौर जिला पूर्णिया के रूप में की गयी. पुअनि अनन्त राम ने उक्त फरार महिला के विरूद्ध अमौर थाना में मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है .फरार सूरना मरांडी की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है