22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थैलेसीमिया पीड़ितों के सहायतार्थ किया गया 15 यूनिट रक्त संग्रह

थैलेसीमिया

पूर्णिया. जिले में थैलेसीमिया संघ परिवार एवं श्री राम सेवा संघ के साथ-साथ होटल मेयफेयर एवं ग्रीन वैली के प्रोपराइटर नितेश सिंह के सौजन्य से गुलाब बाग जीरो माइल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में श्री राम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह, मुरारी सिंह, शुभम वर्मा, आदित्य करण एवं होटल मेयफेयर के एचआर अमित कुमार तिवारी का मुख्य योगदान रहा. शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी पूर्णिया की टीम ने रक्त संग्रह किया. इसमें मुख्य रूप से डॉ के के चौधरी, एएनएम अनिता कुमारी, जावेद हलीम मिंटू एवं मनोज शामिल रहे. थैलेसीमिया संघ परिवार के पवन झा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर आने वाले 8 मई विश्व थैलेसीमिया दिवस को समर्पित है, जो रक्तदान जागरुकता के साथ साथ थैलेसीमिया जागरुकता अभियान के तहत चलाया जा रहा है. इस दौरान लगाए गये कैम्प में 15 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह किया गया. युवा समाजसेवी कुमार शुभम वर्मा ने नितेश सिंह और उनकी समस्त टीम को धन्यवाद दिया. थैलेसीमिया संघ परिवार पूर्णिया के मुख्य सदस्य ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस तरह के सामुहिक रक्तदान शिविर का आयोजन हमारे थैलेसीमिया से पीड़ित मासूम बच्चों के लिए अमृत के समान साबित होने वाला है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह रक्तदान शिविर आइटीबीपी बरसौनी एवं अन्य संस्थाओं में भी आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel