अमौर. अमौर प्रखंड अन्तर्गत विष्णुपूर पंचायत के असरना गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर की स्थापना के एक साल पूरे होने के उपलक्ष में शुक्रवार की संध्या से आरंभ 24 घंटे का महाअष्टयाम संकीर्तन का शनिवार की देर संध्या विधिवत समापन हुआ. इस अवसर पर रामचरित मानस पाठ के साथ दर्जनों कीर्तन मंडलियों द्वारा हरिनाम का अखंड जाप संकीर्तन शुरू किया गया. हरिनाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अटूट श्रद्धा व विश्वास के साथ पूजा अर्चना की. इस अवसर पर अष्टयाम को लेकर मंडप और आसपास के जगहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. हरे राम, हरे कृष्ण की धुन से वातावरण गुंजायमान होता रहा.रामायण पाठ, हवन पूर्णाहुति के साथ शनिवार की देर संध्या इस महाअष्टयाम संकीर्तन का समापन किया गया. अष्टयाम के सफल आयोजन में यज्ञ समिति के विवेकानंद झा, विनोदानंद झा, बासुकी नाथ झा, भवेंद्रे झा, रूपेश झा, राधा रमण झा,आशुतोष झा, शंभू झा, आनंद झा, बंटी झा, अमित झा, विकास झा, लालन झा, अधीर झा, योगेंद्र साह, धीरेन्न, मनोज, मोतीलाल, सिक्कू, बमबम, रितेश, राहुल, आदर्श, शुभम, हेमआदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है