केनगर. प्रखंड के जगनी पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित सौराहा गांव के सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर में जदयू ने एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया . शिविर का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील मेहता,जगनी पंचायत के मुखिया मंगल ऋषि, प्रदीप मेहता, मंटू कुमार मेहता,संजय कुमार सिंह,मुरली मेहता आदि पार्टी कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य जांच के साथ किया गया. शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजीव रंजन ने करीब ढाई सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा प्रदान की. स्वास्थ्य जांच में मधुमेह, टीवी, रक्तचाप,नस, लकवा एनेमिया आदि रोग शामिल हैं. इस मौके पर जदयू पार्टी के कदम लाल मेहता, शुनील कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है