26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी का 274 बोरा चना दाल व अनाज जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

दो आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वरी स्थित गोदाम में गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने की छापेमारी पूर्णिया. गुलाबबाग के बागेश्वरी स्थित एक गोदाम से पुलिस ने चोरी का 274 बोरा चना दाल व अनाज जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गुलाबबाग टीओपी के रात्रि गश्ती पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि मो. अजीजुल हक, साकिन खुश्कीबाग, थाना सदर द्वारा चोरी का दाल एवं अनाज का बोरा बिक्री करने के लिए बागेश्वरी स्थित अजीत चौधरी के गोदाम में रखे हुए है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस दल बागेश्वरी स्थित अजीत चौधरी के गोदाम में पहुंची.गोदाम में उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि अजीजुल हक कुछ देर पहले सामान लाकर गोदाम में रखा है.इसके बाद अजीजुल हक को बुलाकर उससे दाल एवं अनाज के संबंध में वैध कागजात एवं बिल की मांग की गयी, तो उसके द्वारा कोई भी वैध कागजात या बिल प्रस्तुत नहीं किया गया.अजीजुल हक द्वारा बताया गया कि यह दाल एवं अनाज उसे कुछ लोगों से आधे दाम पर मिला है, जिसकी कीमत सामान बिकने के बाद चुकानी है. इसके बाद कुल 274 बोरा दाल एवं अनाज जब्त करते हुए अभियुक्त मो अजीजुल हक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा आजाद आलम, साकिन बरसौनी, थाना सदर के घर छापामारी की गयी, तो वहां से कुल 148 बोरा दाल एवं अनाज बरामद किया गया. इसमें 250 बोरा चना दाल,90 बोरा भुजा चना,12 बोरा तुअर दाल,22 बोरा भुजा मटर के अलावा 48 बोरा चना शामिल है.बरामद दाल एवं अनाज को जप्त करते हुए अभियुक्त आजाद आलम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel