बनमनखी. प्रधानमंत्री आवास योजना 0.2 के तहत नगर परिषद वार्ड नंबर 19 एवं 26 में शिविर के माध्यम से 369 लाभुकों को सभापति संजना देवी एवं उपसभापति प्रमिला देवी ने आवास निर्माण का कार्यादेश पत्र दिया. आवास योजना के चयनित लाभुकों को सीधे डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जायेगा. शिविर में लाभुकों को कार्यादेश पत्र देने के बाद सभापति संजना देवी ने कहा कि नप क्षेत्र में जो भी आवास योजना के योग्य व्यक्ति हैं वे आवास से आने वाले दिनों में वंचित नहीं रहेंगे, सभी को अपना पक्का का घर होगा. उन्होंने कहा इसके लिए नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में वार्ड सभा के माध्यम से सभा करके आम जनता से मूलभूत सुविधाएं हेतु एक अभियान चलाकर लोगों से रूबरू होकर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं. इस अवसर पर समाजसेवी नरेश यादव, समाजसेवी वकील मंडल, पार्षद छोटू सिंह, पंकज कुमार, लता देवी, गोपाल मंडल, शिल्पी कुमारी, श्यामानंद यादव, रूपेश कुमार, कमलेश्वरी राम, कार्यालय कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता, संजय पासवान, संतोष मल्लाह, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है